झारखंड की आवाज

Deoghar crime news। विवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या -

Deoghar crime news। विवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के अमेलवा गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

परिजनों के अनुसार मृतक महिला का पति के साथ थोड़ा विवाद हुआ था जिसको लेकर देर रात महिला के परिवार वाले ने आकर समझा बुझा कर वापस लौट गया था। वही मृतका के भाई के साथ उसका पति बिहारी यादव भी ससुराल चला गया था। सुबह के करीब 8 बजे मृतिका अंजनी कुमारी ने अपने मायके में भाई और अन्य सदस्यों से फोन कर सभी से बात भी किया । और घर में खाना बनाकर अपनी सास को खाने के लिए बोली और थोड़ी देर बाद घर के अंदर घुसकर फांसी के फंदे से लटकर अपनी जान दे दी। काफी देर तक घर से बाहर नहीं निकलने पर मृतिका की सास ने खोजना शुरू किया तो पता चला कि घर के अन्दर ही है और गेट अंदर से बंद है बुलाने पर कोई आवाज नहीं आया तो पीछे से दीवार के छेदा से देखने पर टंगा हुआ दिखा । जिसके बाद इसकी खबर उसके पति को दिया गया पति उस वक्त मृतका के मायके में ही था खबर सुनने के बाद मृतका के पति और उसके परिवार वाले आए और उसके साला ने छत पर चढ़कर सीढ़ी से घर में घुसा और गेट को अंदर से खोला। मृतका के पैसे से पारा शिक्षक है उन्होंने पुलिस के सामने कहा कि बेटी की मानसिक स्थिति थोड़ी ठीक नहीं थी इसलिए उन्होंने इस तरह का गलत कदम उठाया। परिजनों के द्वारा घटना की सूचना मोहनपुर थाना की पुलिस को दी गई। मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचा और फांसी के फंदे को कटवाकर नीचे उतारा ओर शव का पंचनामा कराकर देवघर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । मृतिका का देवघर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ और शव को परिजन को सौंप दिया गया। महिला का मायका दुम्मा बॉर्डर के समीप है और करीब 5 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। मृतिका का एक 4 वर्ष की छोटी बच्ची भी है।

Leave a Comment