देवघर में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को लेकर एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है ।

उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे की नागरिकता पर सवाल उठाया और कहा कि हमें लगता है वो इंडियन नहीं है उसकी नागरिकता की जांच करना चाहता हूं वो इंडियन है या अमेरिकन आगे कहा कि जिस प्रकार से उसका रहन सहन है उनके जीने का तौर तरीका है जिस तरह के बयान देते हैं फेसबुक पर पोस्ट करते हैं इससे नहीं लगता है कि वो इंडियन है।
आगे उन्होंने पहलगांव में आतंकी हमले को लेकर कहा कि वो निशिकांत दुबे पहलगांव गए थे और उसकी सुरक्षा में जिस प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था थी इससे भी बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े होते की अपने लोगों के लिए इतनी कड़ी सुरक्षा वही आम पर्यटकों के लिए कोई व्यवस्था नहीं साथ ही कहा कि पूरा देश ग़म में डूबा है लोग मातम मना रहे हैं मोदी सरकार को कठोर निर्णय लेना चाहिए था लेकिन भाजपा अपने ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं ।