झारखंड की आवाज

संविधान से "सेक्युलर" और "सोशलिस्ट" शब्दों को हटाने की मांग पर बोले कुणाल षाड़ंगी बीजेपी अपना स्टैंड क्लियर करें -

संविधान से “सेक्युलर” और “सोशलिस्ट” शब्दों को हटाने की मांग पर बोले कुणाल षाड़ंगी बीजेपी अपना स्टैंड क्लियर करें

जमशेदपुर बहरागोड़ा के पूर्व विधायक एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर तीखा प्रहार किया है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने आरएसएस द्वारा संविधान से “सेक्युलर” और “सोशलिस्ट” शब्दों को हटाने की मांग पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह दोनों शब्द भारतीय संविधान की आत्मा हैं, जिसकी नींव बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और लोकनायक जयप्रकाश नारायण जैसे महान नेताओं ने रखी थी। कुणाल षाड़ंगी ने आरोप लगाया कि आरएसएस और बीजेपी इन मूलभूत सिद्धांतों को मानने से इंकार करती हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब बीजेपी इन सिद्धांतों को नहीं मानती, तो वह बिहार जैसे राज्यों में लोकतंत्र और समानता के नाम पर किस आधार पर जनता से समर्थन मांगने जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीतियां और दिशा पूरी तरह से आरएसएस की विचारधारा पर आधारित हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री को स्पष्ट रूप से सामने आकर यह बताना चाहिए कि पार्टी का स्टैंड क्या है। यदि वे इन शब्दों और मूल्यों से असहमति रखते हैं, तो देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

Leave a Comment