झारखंड की आवाज

महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण पर आधारित कविता पाठ,नुक्कड़ नाटक, लघु नाटिका एवं लोक नृत्य का आयोजन -

महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण पर आधारित कविता पाठ,नुक्कड़ नाटक, लघु नाटिका एवं लोक नृत्य का आयोजन

देवघर रमा देवी बाजला महिला काॅलेज, देवघर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-1 द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सम्पन्न किया गया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

समापन समारोह महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ सुचिता कुमारी की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बौद्धिक सत्र द्वारा किया गया । प्राचार्या ने कहा कि शिविर न केवल सेवा और नेतृत्व कौशल विकसित करने में सहायक होते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । समारोह में स्वयं सेविकाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आधारित कविता पाठ,नुक्कड़ नाटक, लघु नाटिका एवं लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया । बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता स्वरूप डाॅक्टर दिव्यांशु एवं डाॅक्टर आलोक, कम्युनिटी एवं फैमिली मेडिसन विभाग, एम्स देवघर ने महिला स्वास्थ्य पर चर्चा किया। विशेष शिविर में भाग लेने वाली सभी स्वंय सेविकाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया । यह शिविर एन एस एस (NSS) इकाई-1 की कार्यक्रम पदाधिकारी निमिषा रिचर्ड होरो एव॔ सलाहकार समिति के सदस्य ममता कुजूर, जेनिस इरी तिग्गा व शिखा सोनाली एक्का के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं स्वयं सेविकाएँ उपस्थित थीं ।

Leave a Comment