WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Instagram Group
Join Now

देवघर// पुलिस उपमहानिरीक्षक – सह – पुलिस अधीक्षक देवघर अजीत पीटर डुंगडुंग, (भा०पु० से०) के निर्देशन में दिनांक 16.09.2025 को 01 अभियुक्त को पकड़ कर जेल भेजा गया है। साईबर थाना कांड सं0 106/2025, दिनांक 29.07.2025 को साइबर थाना में कांड दर्ज किया गया था। धारा – 294/296/79/292/61(2) बी0एन0एस02023 66(सी)/ 66(ई)/67/67(ए) आई0टी0 एक्ट 2008 एवं Sec 6 The Indecent Representation of Women(Prohibition) Act 1986 के वादिनी/पीड़िता का अश्लील विडियो इंस्टाग्राम आई0डी0 बनाकर मैसेज कर वायरल करने की धमकी एवं अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में धनबाद जिला रहने वाला शिवा कुमार दास उम्र 19 वर्ष पिता निताई दास सा० – दामोदरपुर (दास टोला) थाना- नगर जिला धनबाद को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से एक मोबाइल और 2 सिम कार्ड को बरामद किया गया।