लोहरदग़ा : कुडू-चंदवा रोड एनएच 75 में लोहरदग़ा लातेहार जिले के सीमाना पर स्थित सेन्हा ढलान फुटबॉल मैदान के सामने रविवार को हुए भीषण सड़क दुर्घटना में आईटेन कार में सवार एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

जबकि कार मे सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में पलामू जिले के लेसलीगंज निवासी हरिहर महतो के 42 वर्षीय पुत्र राकेश रौशन के अलावे एक लगभग 50 वर्षीय युवक, दो लगभग 30 और 32 वर्षीय महिलाए, दो लगभग 15 और 20 वर्षीय बालिका सभी अज्ञात शामिल है। जिसमें से कोई भी अपना नाम पता भी बताने की स्थिति में नहीं थे, जिस कारण मृतका और घायलों का नाम पता नहीं चल पाया है। घायलों में दो महिला और एक पुरुष की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।

सभी घायलों को कुडू सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रांची रेफर किया गया है। बताया जाता है कि सभी लोग आई टेन कार नंबर जेएच 01 बीयू 6020 में सवार होकर लेसलीगंज से रांची जा रहे थे। कुडू चंदवा के सीमाना सेन्हा ढलान मैदान के नजदीक आई टेन कार की सामने किनारे से टक्कर एक अज्ञात स्विफ्ट डिजायर कार से होने के बाद आई टेन कर असंतुलित होकर सामने से आ रही एक 407 कंटेनर नंबर यूपी 65 केटी 6649 से हो गई। इस भीषण दुर्घटना में आईटेन कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद सभी घायलों को कुडू पुलिस और एक अन्य कार सवार ने कुडू सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पाकर चंदवा पुलिस भी घटनास्थल और कुडू अस्पताल पहुंच मामले की पड़ताल में जुट गई है। ईधर जाको राखे साइयां मार सके न कोई वाली कहावत इस भीषण दुर्घटना में एक बार फिर चरितार्थ हुआ है। इस भीषण दुर्घटना में जहां एक महिला की मौत और आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, वही कार में सवार एक लगभग एक वर्षीय बालक पूरी तरह से सुरक्षित है।