देवघर// उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अलावा आदि कर्मयोगी अभियान के सफल संचालन को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

इसका समापन गांधी जयंती पर होगा। यह अभियान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के पोषण माह के साथ चलाया जाएगा। साथ ही अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर और सरकारी चिकित्सा केंद्रों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगेंगे। इनमें महिलाओं की उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर जैसी बीमारियों की जांच होगी। किशोरियों और महिलाओं में एनीमिया की स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच, हीमोग्लोबिन टेस्ट और पोषण संबंधी परामर्श दिया जाएगा। बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मुफ्त टीकाकरण की सुविधा के अलावा रक्तदान शिविर लगेंगे और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों का पंजीकरण किया जाएगा और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता कार्ड भी बनाए जाएंगे।
आदि कर्मयोगी अभियान के तहत चिन्हित 267 गाँव
इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जनजातीय क्षेत्रों में सेवा वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाना एवं स्थानीय संस्थानों को सशक्त करना है, ताकि अंतिम व्यक्ति को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके अलावा सहज व्यवहार करने एवं प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके, ताकि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत चिन्हित 267 गाँव में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। आगे उपायुक्त ने जिले के सभी दस प्रखंडो में किए जाने वाले कार्यों की सही निगरानी के साथ आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।