झारखंड की आवाज

- Page 105 of 109 -

झारखंड की राजनीति के लिए दो फरवरी का दिन अहम

क्या सीता की होगी घर वापसी या सिर्फ कल्पना को ही मिलेगी नई ज़िम्मेदारी ?

दुमका झारखंड की उप राजधानी दुमका में 2 फरवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा का 46 वां स्थापना दिवस है जिसे झारखंड दिवस के रूप में जेएमएम मनाती है। झारखंड दिवस इस पर्व को ऐतिहासिक बनाने को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है । झंडा और बैनर से पूरे शहर को पाट दिया गया है। शहीदों की याद में तोरण द्वार बनाए गए हैं।

विधायक बसंत ने कार्यक्रम की संभाली कमान

इस दिवस को सफलतापूर्वक मनाने के लिए दुमका से जेएमएम के विधायक बसंत सोरेन ने खुद कमान संभल रखा है । 1 तारीख को सभी अलग अलग प्रखंडों के पंचायतों को बसें उपलब्ध करा दी गई है। कल दोपहर से लोगों का आना शुरू हो जायेगा। लोग अपने पारम्परिक अस्त्र शस्त्र को लेकर पहले एसपी कॉलेज दुमका पहुंचेंगे फिर वहां से पैदल रैली निकाल कर पोखरा चौक, टीन बाजार होते हुए गांधी मैदान में समाहित हो जाएंगे ।

दिशाेम गुरु शिबू सोरेन रहेंगे उपस्थित

जहां खुले आकाश के नीचे आधी रात तक नेताओं के भाषणों को सुनेंगे और अंत में दिसॉम गुरु शिबू सोरेन के भाषणों के जरिए उनके संदेशों को लेकर वापस गांव की ओर लौट जाएंगे । झारखंड मुक्ति मोर्चा इस दिवस को ऐतिहासिक बनाने के साथ -साथ अपनी शक्ति का भी एहसास करने की कोशिश करेगा । बताया जा रहा है कि संथाल परगना के सभी 6 जिलों से लोग गाड़ियों के माध्यम से पहुंचेंगे । इस सभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी 34 विधायक मंत्री और सांसद सभा में सम्मिलित होंगे ।

सीता सोरेन की घर वापसी की चर्चा जोरों पर

हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन लोकसभा चुनाव के दौरान जेएमएम छोड़ भाजपा में शामिल हो गई थी। जिसके बाद भाजपा ने उसे दुमका लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरा जहां हार का सामना करना पड़ा वही विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सीता सोरेन को जामताड़ा से प्रत्याशी बनाया वहां भी जीत दर्ज नहीं कर पाई हालांकि बीजेपी ने सीता सोरेन के ऊपर किए गए टिप्पणी को लेकर पूरे झारखंड प्रचार प्रसार किया मुद्दा बनाया लेकिन उसका लाभ न बीजेपी को हुआ न ही सीता को और जामताड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी ने जीत दर्ज किया । चर्चा यह है कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जन्मदिन पर पूरा परिवार जमा हुआ था और वापस जेएमएम में शामिल होने को लेकर बात हुई है। हालांकि बसंत सोरेन ने इसका खंडन किया कहा ना इधर से अप्रोच हुआ है ना उधर से अब देखना है कल किया होता है। वही सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन को भी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी सौंपने को लेकर भी चर्चा हो रही है।

दिशोम गुरु के साथ सीएम हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना भी रहेगी

पिछले साल हेमंत सोरेन जेल में थे और कल्पना सोरेन भी उतनी एक्टिव नहीं थी लेकिन इस बार सरकार भी है खुद हेमंत सोरेन सीएम है और कल्पना ने भी कमान संभाली है तो निश्चित रूप से इस बार गांधी मैदान में कुछ अलग नजारा 2 फरवरी को देखने को मिल सकता है।

पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त ने स्थल का किया निरक्षण

गुरु जी के सभा में उपस्थित होने मे संदेह है चुंकि गुरूजी बीमार चल रहे है । इधर सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की है । रास्तों को आने जाने के लिए पूरी तरह खुली रहेंगे। पूरे शहर में पुरुष एवं महिला कांस्टेबल तैनात रहेंगे ।

साथ ही जिले के उपयुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने कहा कि रविवार को सीएम दुमका दौरे के लिए पहुंचेंगे साथ में कई मंत्री के भी आने के असार हैं । उसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ गांधी मैदान का दौरा किया। स्टेज का मुआवना किया यहां पर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए है।

मरीज को भगवान भरोसे छोड़ना चाहती है स्वास्थ्य विभाग : सरयू राय

जमशेदपुर पश्चिम के जेडीयू विधायक सरयू राय ने एमजीएम अस्पताल और नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया, इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के दावे पर कई गंभीर सवाल उठाए।

एमजीएम अस्पताल को नए मेडिकल अस्पताल में शिफ्ट करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि नए अस्पताल में ना बिजली ना पानी ना उपकरण और ना ही स्टाफ कैसे मरीजों का इलाज होगा। सरयू राय नें कहा कि स्वास्थ्य सचिव से बात कर पहले इस व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग करेंगे।

फिर एमजीएम अस्पताल नए भवन में शिफ्ट होगा। मरीज को भगवान भरोसे नहीं छोड़ा जाएगा l सरयू राय एम जी एम अस्पताल और नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में सभी व्यवस्था को बारीकी से देखा और खुद का भी चेकअप कराया और मीडिया से बात करते हुए कहा कि नए अस्पताल में सभी व्यवस्था जब तक दुरुस्त नहीं हो जाती है तब तक अस्पताल को शिफ्ट नहीं किया जाएगा इसको लेकर हम बात करेंगे।

अकसर राशन डीलर की शिकायत सुनी होगी लेकिन सुनिए राशन डीलर का गुणगान….

लेकिन देखिए राशन डीलर के समर्थन में क्यों उतरे 200 राशन कार्डधारी

देवघर अकसर आप जन वितरण प्रणाली (राशन डीलर) के दुकानदार की शिकायत करते लोगो को देखा होगा । जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के माध्यम से केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा दिए जा रहे राशन का वितरण किया जाता है। अकसर लोग इसकी शिकायत करते देखे जाते हैं कभी कम राशन देने की शिकायत तो कभी पूरे माह का राशन वितरण नहीं करने की शिकायत

लेकिन पहली बार यह देखने को मिल रहा है कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के समर्थन में कार्डधारी (लाभुक) उतरे हैं। मामला देवघर जिला के मानपुर पंचायत क्षेत्र के धोबवा गांव का है जहां कुछ कार्डधारी के शिकायत पर सावित्री स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) द्वारा संचालित दुकानदार को निलंबित कर दिया गया।

जिसके बाद निलंबन वापस कराने को लेकर सैकड़ों राशन कार्डधारी पहुंच गए समाहरणाल और डीसी से मिलकर निलंबन वापस करने की मांग कर दिया । ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग 200 से अधिक कार्डधारी हैं और कभी किसी तरह की कोई परेशानी राशन डीलर से नहीं हुई है कोई शिकायत भी अभी तक हमलोग नहीं किए हैं।

कुछ दो चार लोगों के कारण और जाती भेदभाव के कारण राशन डीलर को निलंबित किया गया है हमलोग उपायुक्त से मिलने पहुंचे थे मिलकर निलबंन को वापस करने को लेकर आवेदन दे रहे हैं ।

गाड़ी ठीक से चलाने को कहा तो चाकू मारकर कर दिया हत्या , दूसरा गंभीर रूप से घायल

जमशेदपुर गोलमुरी थाना क्षेत्र की घटना जहाँ टिनप्लेट मे बीती रात आपसी विवाद में मनदीप सिंह नामक युवक को कुछ युवको ने चाकू मार कर हत्या कर दिया । वहीं दूसरा घायल साथी का टी एम एच अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।

जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के टिनप्लेट क्वार्टर के पास गाड़ी चलाने को लेकर हुए विवाद में स्कूटी सवार एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. इस घटना में 27 वर्षीय मनदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी रॉकी गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल का इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मनदीप सिंह शुक्रवार देर रात टिनप्लेट कंपनी में आयोजित पार्टी में शामिल होकर अपने एक साथी रॉकी के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था।

इसी दौरान टिनप्लेट क्वार्टर डालडा लाइन के पास कार सवार शराब के नशे में धुत तीन लोगों से गाड़ी ठीक से चलाने को लेकर बहस हो गई। हालांकि कुछ देर बाद में मनदीप सिंह अपने साथी के साथ आगे बढ़ गए। इसके बाद कार चालकों ने उन्हें आगे जाकर ओवरटेक करते हुए रोका और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान धारदार हथियार से दोनों पर हमला कर दिया गया, जिससे मंदीप की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों घटनास्थल से फरार हो गए। बाद में कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, वहीं पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की छानबीन में जुटी और आरोपियों को धर पकड़ शुरू कर दिए हैं।

पुलिस ने अवैध अफीम की खेती में शामिल चार लोगो को किया गिरफ्तार

कुल 3.70 एकड़ जमीन में लगे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया

सरायकेला पुलिस ने कुचाई थाना क्षेत्र से अवैध अफीम की खेती में शामिल चार लोगो को गिरफ्तार किया हैं,पुलिस ने इनके खेतों से 16 अफीम के पौधे बरामद किए हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए अवैध अफीम की खेती करते किसानों में कुचाई थाना अंतर्गत दलभंगा ओपी के मेरोमगंजा निवासी 25 वर्षीय सुखराम मुंडा, 27 वर्षीय बुधराम मुंडा, कुदाडीह निवासी सोना पातर और जामडीह निवासी 25 वर्षीय दीपू प्रधान शामिल हैं। प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगातार जागरूकता अभियान और विनष्टीकरण के बाद अब गिरफ्तारियों का दौर शुरू हो गया है।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दलभंगा ओपी अंतर्गत मेरोमगंजा गांव के समीप अगल-बगल के पहाड़ी क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती की गई है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित छापेमारी दल द्वारा मेरोमजंगा गांव में कुल 3.70 एकड़ जमीन में लगे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया।

इसी दौरान कुल चार लोगों को विधिवत गिरफ्तार किया गया । सरायकेला पुलिस ने इस साल अब तक कुल छः किसानों को अफीम की खेती के मामले में गिरफ्तार किया है। और कुल 317 एकड़ जमीन में हो रहे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया है।

बाबा मंदिर का आपातकालीन निकास द्वार जर्जर

आपदा से कैसे निबटेगा मंदिर प्रशासन ?

देवघर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 29 जनवरी को हुई भगदड़ के बाद देश के सभी धार्मिक स्थलों पर तैयारी को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। वहीं वैद्यनाथ मंदिर आपातकालीन निकास द्वारा विभिन्न तरह के अतिक्रमण से बंधा हुआ है।

फुट ओवर ब्रिज में अप्राकृतिक आपदा जैसे यात्रियों का अचानक तबियत बिगड़ना, यात्रियों के बीच धक्का मुक्की, मारपीट , फुट ओवर ब्रिज में कंपन आदि आपदाओं से बचाव के दौरान यात्रियों को उताने की व्यवस्था को लेकर बनाए गए हैं । लेकिन वर्तमान हालत को देखकर इस पर सवाल उठ रहे हैं। मानसरोवर से बाबा मंदिर संस्कार भवन और शीघ्र दर्शनम को लेकर बने ब्रिज में आपातकालीन सीढ़ी लगाई गई है। जिसका उपयोग आपदा के समय यात्रियों को बचाव कर उतारने के लिए बनाया गया है लेकिन वर्तमान में यह तार के बंडलों से अतिक्रमण किया हुआ है।

आपदा में इस आपद्कालीन व्यवस्था से उतारना बाबा मंदिर प्रबंधन व जिला प्रशासन के लिये एक बड़ी समस्या बन सकती है। दरअसल मान सरोवर से बीआइपी गेट तक फुट ओवर ब्रीज से यात्रियों के बचाव को लेकर दो आपातकालीन सीढी बनाई गयी है जिसमें एक सीढी को फुटकर दुकानदारों के द्वार दुकान लगा दिया गया है, वही दुसरी सीढी जर्जर स्थिति में है, इसके साथ ही शीघ्र दर्शनम के लिये लगने वाले फुट ओवर ब्रिज से लेकर टी पॉइंट तक आपदा से यात्रियो को निकालने दुकानदार द्वारा अतिक्रमण किये गए हैं ।

रास्ते वाले सीढी पर बिजली के तार व केवल से जाम कर दिया गया है। ज्ञात हो कि आने वाले दिनों में बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है।

वसंत पंचमी और महाशिवरात्रि में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर स्थानीय पुरोहितों की माने तो 3 फरवरी बसंत पंचमी व तिल्कोत्सव, 24 फरवरी पंचशुल उतारने की परंपरा, 26 फरवरी महाशिवरात्री पर लाखों की संख्या में यात्री बाबा दरबार पहुंचते है, जिससे बाबा मंदिर फुट ओवर ब्रिज व गर्भ गृह में जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे भगदड व धक्का मुक्की की नौबत बन सकती है। इसको लेकर मंदिर प्रशासन पर सवाल उठना लाजिमी होगा कि आपातकालीन स्थिति में श्रद्धालुओं को कैसे निकाला जाएगा ।

2012 से अब तक (जनवरी 2025 ) में लगभग 500 लोगों की मौत हुई है

कब कहां हुई भगदड़ और कितने की मौत

झारखंड : 10 अगस्त 2015: देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में वर्ष 2015 में भगदड़ मची थी जिसमें 11 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। 10 पुरुष 1 महिला की मौत हुई थी। बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा करने के लिए श्रद्धालु देर रात से ही लाइन में लगा हुआ था।

लाइन लगने के होड़ में ही श्रद्धालुओं में खींच तान हो रहा था इसी बीच पुलिस जवान ने लाठियां भांजना शुरू कर दिया जिससे भगदड़ मच गई और 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। उस दिन करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे।

उत्तर प्रदेश : 2 जुलाई 2024: हाथरस में स्वघोषित बाबा, भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरी के ‘सत्संग’ (प्रार्थना सभा) के दौरान भगदड़ मचने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

मध्यप्रदेश : 31 मार्च 2023: इंदौर शहर के एक मंदिर में राम नवमी के अवसर पर आयोजित ‘हवन’ कार्यक्रम के दौरान एक प्राचीन बावड़ी की छत गिरने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई।

13 अक्टूबर 2013: पुल गिरने की अफवाह के कारण प्रदेश के दतिया जिले में रतनगढ़ मंदिर के पास नवरात्रि उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से 115 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए।

जम्मू कश्मीर : 1 जनवरी 2022: जम्मू और कश्मीर के प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मचने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।

आंध्र प्रदेश : 14 जुलाई 2015: प्रदेश के राजमुंद्री में गोदावरी नदी के किनारे ‘पुष्करम’ महोत्सव के पहले दिन एक प्रमुख स्नान स्थल पर भगदड़ मचने से 27 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हुए थे ।

बिहार : 3 अक्टूबर 2014: पटना के गांधी मैदान में रावण दहन के कार्यक्रम में भगदड़ मचने से 32 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए थे ।

महाकुंभ में सरकार की सिस्टम हुई फैल तो मुस्लिम बने मददगार

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में 28 जनवरी की देर रात श्रद्धालु मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के लिए पहुंचने लगे। महाकुंभ के संगम नोज से पहले बैरिकेडिंग लगी थी। सभी सड़के ब्लॉक की गई थी । भीड़ पीछे से आती रही और करीब आधा किलोमीटर का रास्ता चोक हो बन गया तभी अफवाह उड़ी कि नागा साधु स्नान के लिए आने वाले हैं। ये सुनते ही भीड़ बेकाबू हो गई। बैरिकेडिंग तोड़कर लोग आगे भागने लगे।

इसमें जो गिरा उठ नहीं पाया। भीड़ उसे कुचलती चली गई। और कितने लोगों की मौत हुई इसको लेकर अभी भी सवाल उठ रहे हैं। कितने लोगों की मौत हुई और कितने घायल इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि सभी सरकारी गैर सरकारी अस्पताल मरीजों को भर्ती करेंगे कोई मरीज को वापस नहीं करेंगे सरकार इलाज का खर्च उठाएगी। यह बयान इसलिए जारी करना पड़ा होगा जब मरीजों को भर्ती नहीं लिया जाने की शिकायतें मिली होगी।

सरकार की सिस्टम हुई फैल तो मुस्लिम बना मददगार

महाकुंभ में जब मोनी अमावस्या के दिन भगदड़ मची तो सरकार के सारे सिस्टम फैल हो गई। और भीड़ बेकाबू हो गए सभी लोग अपनी जान बचाने में जुट गए। वही अगले दिन प्रयागराज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की एंट्री रोक दी गई महा कुंभ से पहले ही जहां तहां रुकने लगे। जो जहां तक पहुंचा था, उसे वहीं रोका गया।

29 जनवरी को जनसेनगंज रोड समेत दर्जनों से ज्यादा इलाकों के मुस्लिमों समुदाय के लोगों ने बड़ा दिल दिखाया। 25 – 26 हजार श्रद्धालुओं के लिए मजार दरगाह इमामबाड़ा मस्जिद और अपने घरों के दरवाजे हिन्दू श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए। इतना ही नहीं लोगों के रुकने की व्यवस्था के साथ उन तक भोजन और चाय-पानी पहुंचाने का भी काम किया जिन्हें दवा की जरूरत थी उन्होंने दवा भी उपलब्ध कराया गया ।

पहले के कुंभ में अपना व्यवसाय करते थे लेकिन अब वह दिन नहीं रहा

प्रयागराज के मुस्लिम समुदाय के लोग कहते हैं कि इस बार कारोबार से दूरी बनाई है प्रयागराज में होने वाले माघ मेला, अर्द्धकुंभ और महाकुंभ में अब तक हजारों मुस्लिमों का कारोबार होता था। दुकानें लगती थीं। इस बार ऐसा देखने को नहीं मिल रहा। सुनने में आ रहा है कि मुस्लिमों पर रोक लगाई गई है।

इसलिए हमलोग दूरी बनाए है। लेकिन प्रयागराज में गंगा जमुना तहजीब बरकरार रहेगी। हमलोग मिलकर रहेंगे बाहर से आए श्रद्धालुओं को हर संभव मदद करने का काम करेंगे।

देवघर के छात्र नेता रवि वर्मा ने हम बदलेंगे कार्यक्रम का किया पोस्टर लॉन्च

देवघर कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई देवघर के छात्र नेता रवि वर्मा के नेतृत्व में देवघर के रमा देवी बाजला महिला कॉलेज,देवघर के छात्राओं के बीच हम बदलेंगे कार्यक्रम पोस्टर का लॉन्च किया गया और व्यवस्था को बदलने का संदेश दिया गया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित छात्र नेता रवि वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय/कॉलेजों की समस्याओं से लड़ने की मुहीम के तहत कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई हम बदलेंगे कार्यक्रम चला रही है और इस कार्यक्रम को धार देने के लिए पोस्टर लॉन्च किया गया और पूरे देश मे एनएसयूआई द्वारा हम बदलेंगे का मुहिम चला रही हैं

इस कार्यक्रम से हम देश के हर विश्वविद्यालय में हो रही फ़ीस वृद्धि, विश्वविद्यालय के सारी समस्याओं से लड़ने के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ता एम्बेसडर बना रहे हैं जो छात्रों की आवाज़ बन कर विश्वविद्यालय में लड़ने का कार्य करेगी। वही मौके पर छात्र नेता आदर्श केशरी ने कहा कि संथाल परगना में विश्वविद्यालय तथा इसके अंतर्गत सारे महाविद्यालय में छात्रसंघ के चुनाव बन्द हैं हम सभी साथी मांग करते हैं कि जल्द से जल्द विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराया जाए इस वजह से छात्रों की आवाज़ छात्रसंघ के पदाधिकारी बनेंगे। मौके पर छात्र नेता रवि वर्मा,छात्र नेता आदर्श केशरी,सैफ दानिश,मनीष कुमार,खुशी शर्मा, माही कुमारी, अनुष्का केशरी, निशा कुमारी आदि दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।

तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव का होगा आयोजन : उपायुक्त

बैद्यनाथ महोत्सव के सफल आयोजन में सभी का सहयोग व सहभागिता अपेक्षित : उपायुक्त

देवघर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी बाबा बैद्यनाथ महोत्सव 2025 के आयोजन को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में आयोजत समिति के साथ किया गया। तीन दिवसीय बाबा बैद्यनाथ महोत्सव का आयोजन स्थानीय के के एन स्टेडियम देवघर में किया जायेगा। इसको लेकर 06, 07 एवं 08 मार्च, 2025 की तिथि निर्धारित की गयी है।

कार्यक्रम का उद्घाटन बाबा मंदिर प्रांगण से होगा, जिसके पश्चात सभी कार्यक्रम केकेएन स्टेडियम देवघर में किया जायेगा।

स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य

राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि स्थानीय कलाकारों को अपने कला का बेहतर प्रदर्शन करने का मंच उपलब्ध कराना, ताकि स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके। इसके अलावे उपायुक्त ने तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव को लेकर संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि अलग-अलग दिन के लिए अलग-अलग थीम पर आधारित आयोजन किया जाय, ताकि महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ा जा सके। साथ हीं कार्यक्रम के तहत लेजर शो, थ्री डी शो, आर्ट गैलेरी, फूड गैलेरी के अलावा स्कूल व कॉलेज के बच्चों को जोड़ा जायेगा।

आगे उन्होंने राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ स्कूल व कॉलेज के बच्चों एवं युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न खेलों से संबंधित प्रतियोगिता के आयोजन और कार्यक्रम की भव्यता को ध्यान में रखते हुए बैद्यनाथ महोत्सव की सारी तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लिया जाय। साथ हीं सभी व्यवस्थाओं के साथ विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया।

देवघर उप विकास आयुक्त नवीन कुमार हुए सेवानिवृत

देवघर उप विकास आयुक्त नवीन कुमार के सेवा निवृत्ति होने पर देवघर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय के नेतृत्व में जिला बीस सूत्री सदस्यों तथा कांग्रेस नेताओं ने उन्हें उनके आवासीय कार्यालय में पहूंकर पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा साल ओढ़ाकर उनको शुभकामनाऐं दी।

मुन्नम संजय ने उनकी सेवानिवृत्ति पर बधाई देते हुए कहा कि आपके दिन शांति, खुशी,विश्राम,रोमांच और आनंद से भरी एक अद्भुत नई यात्रा की शुरुआत हो। आपकी नई शुरुआत की खुशी और अनंत संभावनाओं के उत्साह से भरी एक सुखद रहे। आपके अल्पकालिक कार्यकाल में आपने बड़े ही शांत मुद्रा में रहकर देवघर में विकास कार्य को कई बड़े आराम दिया। आपके भाव हमेशा हमारे मन में जीवित रहेगा। इस दौरान जिला बीस सूत्री सदस्य एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिला बीस सूत्री सदस्य एवं कांग्रेस महासचिव दिनेश कुमार मंडल ने भी उन्हें बधाई संदेश दिया।