रांची झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि जल्द ही नगर निकाय चुनाव की तिथि की घोषणा की जायेगी। इसकी समीक्षा चल रही है। सरकार लगातार रिपोर्ट ले रही है। यूएलबी में अभी ट्रिपल टेस्ट चल रहा है। रिपोर्ट मिलते ही तिथि की घोषणा कर दी जायेगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव को लेकर गंभीर
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी निकाय चुनाव को लेकर गंभीर हैं। वे भी चाहते हैं कि जल्द से जल्द राज्य में निकाय चुनाव हो जाए ताकि आमलोगों का काम आसानी से हो सके। एक-एक निकाय की रिपोर्ट ली जा रही है। मतदाता सूची निर्वाचन आयोग से मिल चुकी है।
निर्वाचन आयोग तिथि की करेंगे घोषणा
मंत्री ने कहा कि विभाग की समीक्षा बैठक जल्द की जायेगी। इसके बाद तिथि की अनुशंसा राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेज दी जायेगी। फिर राज्य निर्वाचन आयोग विधिवत तिथि की घोषणा करेगा। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव नहीं होने की वजह से केंद्र सरकार ने कई फंड को रोक कर रखा हुआ है। चुनाव के बाद फंड मिलेगा, तो निकाय क्षेत्र में आम जनता के काम भी होंगे !
नई दिल्ली । टी 20 सीरीज भारत बनाम इंग्लैंड का चौथा मुकाबला आज (31 जनवरी) पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाएगा । भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेल रही है।
अब तक तीन मुकाबले हो चुके हैं
पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेला दूसरा मुकाबला दूसरा 25 जनवरी को एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला वही तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम पर खेला गया । सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में भारत इस सीरीज में 2- 1 से आगे है। वही तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने वापसी की है। अब चौथा मुकाबला आज (31 जनवरी) पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में को खेला जाएगा। राजकोट में हुए तीसरे मैच में भारतीय टीम को 26 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन अब सूर्य कुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम को चौंकना रहना होगा ।
पुणे के इस मैदान में 4 में 2 पर जीत 2 पर हार
पुणे के इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक 4 टी 20 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत मिली है, जबकि 2 में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी है। इसमें भी एक खास बात ये है कि इस मैदान पर भारतीय टीम जो आखिरी टी20 मैच खेला था, उसमें उसे हार झेलनी पड़ी थी। पुणे में पिछला मैच हारी थी टीम इंडिया टीम इंडिया ने पुणे में आखिरी टी 20 मैच 5 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इस मैच में भारतीय टीम को 16 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में यदि सूर्या ब्रिगेड ने राजकोट के मुकाबले से सबक लेते हुए सुधार नहीं किए तो पुणे में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा सकता है। यानी राजकोट के बाद इंग्लैंड फिर से पलटवार कर सकती है। इंग्लैंड टीम की बात करें तो पुणे के इस मैदान में 20 दिसंबर 2012 को एक मात्र मैच खेला है। यह इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड दोनों का पहला ही मैच था। उस मुकाबले में भारतीय टीम को 5 विकेट से जीत मिली थी। इसके बाद भारतीय टीम ने बाकी तीनों मैच श्रीलंका के खिलाफ खेले, जिसमें से 2 जीते और एक हारा है।
इंग्लिश पर भारतीय का पलड़ा भारी
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 27 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें इंग्लैंड टीम को 12 मैचों में सफलता मिली है वहीं भारतीय टीम ने 15 मैच जीते हैं। इस तरह जब भी इंग्लैंड बनाम भारत की टीमें आमने-सामने आती हैं, तब भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी दिखा है।
भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 में हेड-टू-हेड
कुल टी 20 मैच 27 भारत जीता 15 इंग्लैंड जीता- 12
टी20 सीरीज के लिए भारत- इंग्लैंड के स्क्वॉड
भारतीय टीम : – सूर्य कुमार यादव (कप्तान) , संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
9 छक्के से सूर्य कुमार यादव का टी 20 में महारिकॉर्ड
आज के मुकाबले में सूर्य कुमार यादव ने अच्छी पारी खेली तो उसके नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ जाएंगे। अभी तक इस फॉर्मेट में 307 मैच की 283 पारियों में 342 छक्के जड़े चुके हैं।
वह अगर 9 छक्के जड़ लेते हैं, तो टी-20 क्रिकेट में 350 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारत के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। अभी तक रोहित शर्मा और विराट कोहली ही ऐसा कर पाए हैं।
प्रयागराज कुंभ मेला में लाखों लाख की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए देश विदेश से पहुंच रहे हैं। पूरा प्रयागराज और कुंभ से 30 40 किलोमीटर की दूरी पर से ही जाम की स्थिति बनी हुई है। इस सब के बीच प्रयागराज कमिश्नरेट में 4 फरवरी तक वाहन प्रवेश वर्जित को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें दिखाई जा रही थीं जिसको लेकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि
सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैल रहा है कि प्रयागराज कमिश्नरेट क्षेत्र में 4 फरवरी तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा में इस खबर का खंडन करता हूं प्रयागराज कमिश्नरेट क्षेत्र में 1 फरवरी और 4 फरवरी को कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा 2 फरवरी और 3 फरवरी को वसंत पंचमी के दिन श्रद्धालुओं की अध्यधिक भीड़ होने की संभावना है इसलिए दो दिन डायवर्जन लागू रहेंगे। पहले मोनी अमावस्या को लेकर ये रोक लगाई गई थी जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी को डायवर्जन और बैरिकेट को हटाने का निर्देश दिया है। सभी बैरिकेट को हटाया जा रहा है ऐसी कोई बात नहीं है प्रयागराज में भीड़ संतुलित है और 30 जनवरी के तक स्थिति समान है। भीड़ धीरे धीरे समान हो गई है और प्रयागराज कमिश्नरेट में किसी तरह का वाहन प्रवेश को लेकर कोई रोक नहीं है । मेला क्षेत्र में वाहन प्रवेश को लेकर एक अलग प्रक्रिया है उसको लेकर मेला अधिकारी और डीआईजी के द्वारा जानकारी दी जाएगी।
सीतापुर कोतवाली पुलिस ने यौन शोषण के मामले में गुरुवार को कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को गिरफ्तार कर लिया। उन पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। वह गुरुवार को अपनेलोहरबाग स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता कर रहे थे, तभी कोतवाली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि हाई कोर्ट लखनऊ बेंच के आदेश पर पुलिस के समक्ष आत्मसमपर्ण किया है। वह सभी से अपील करते हैं कि कोई भी समर्थक सड़क पर न आए। कानून का पालन करें। न्यायालय पर भरोसा जताएं। माफियाओं के खिलाफ मेरी लड़ाई जीवन के आखिरी सांस तक रहेगी और मैं उनसे लड़ता रहूंगा। यहां के चर्चित भूमाफियाओं के खिलाफ मेरी ओर से जो कार्रवाइयां की जा रही थीं, उनसे उनकी नींद उड़ गई थी। उनके खिलाफ साजिश रची गई है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ सीतापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था ।
मुकदमें में जो हम पर आरोप लगे हैं, बगैर उसकी गंभीरता को जाने पुलिस ने कार्रवाई की। इस मामले में मैं उच्च न्यायालय की शरण में गया, जहां 14 दिन का समय देते हुए निचली अदालत में जाने को कहा गया।
देवघर साइबर ठग लोगों के खातों से पैसे उड़ाने के लिए नई- नई जुगत लगाते रहते हैं। किसी न किसी तरीके से वो कई बार लोगों के खाता को खाली करने में सफल हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि खाताधारक ‘सावधानी बरतें। साइबर ठग नई नई तरकीब को अपना कर ठगी करते हैं कभी सरकारी योजना के नाम पर तो कभी बैंक पदाधिकारी बनकर तो कभी केश बैक के नाम पर ठगी करते हैं सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्र के लोग नौकरी के नाम पर और आधार कार्ड या राशन कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी का शिकार हो रहे हैं।
साइबर अपराधियों का हौसला इतना बढ़ गया है कि अब मंत्री और विधायक को भी ठगने के प्रयास से गुरेज नहीं कर रहे हैं। मधुपुर विधानसभा से विधायक सह झारखंड़ कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन के फोन पर गुरुवार को एक साइबर अपराधी ने नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी का प्रयास किया है, हालांकि साइबर ठग इसमें कामयाब नहीं हो पाया। मंत्री हफीजुल हसन ने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक युवक ने फोन किया और कहा कि वह एसबीआई ब्रांच मधुपुर से बोल रहा है । एक लड़का और एक लड़की को बैंक में तत्काल सर्विस देंगे। उसका डॉक्यूमेंट भेजिए आज ही वेरिफिकेशन कर लेंगे और कल जॉइनिंग करा देंगे। बाद में एक बैंक खाता में पांच-पांच हजार रूपया भेजने को कहा। पुनः मंत्री हफीजुल हसन द्वारा उससे फोन पर बात करने पर बताया वह रांची में है। फिर कहा मधुपुर ब्रांच में है। उसने फोन करने के दौरान कहा कि आप विधायक जी बोल रहे हैं न, इससे यही प्रतीत हो रहा है कि साइबर ठग जानबूझकर भी बड़ी दुस्साहस कर ठगी का प्रयास कर रहे हैं ।
मंत्री की और से वह मोबाइल नंबर पुलिस को दिया गया पुलिस के द्वारा उस नंबर को ट्रेस कर पता करने में जुटी हुई है ।
देवघर विकास आयुक्त नवीन कुमार की अध्यक्षता में विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस (NTD Day) मनाया गया। कार्यक्रम में सभी उपस्थित प्रमुख अधिकारियों ने उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोगों (NTD) के उन्मूलन के लिए अपनी विचार व्यक्त किए। बैठक में बताया गया कि यह उष्णकटिबंधीय इलाकों में कमजोर वर्गों के लोग ज्यादा प्रभावित होते हैं।
उष्णकटिबंधीय प्रदेश जो विषुवत रेखा के ऊपर नीचे और मकर रेखा तथा कर्क रेखा के बीच वाले भाग हैं वैसे जगह का वातावरण गर्मी, वर्षा एवं आद्रता व नमी वाली जगह है जहां पर इन बीमारियों के बढ़ने का पूरी तरह से अनुकूल वातावरण मिलता है। जिसमें से भारत अछूता नहीं है। अब तक के विशेष प्रयासों से विश्व में 47 उपेक्षित एनटीडी रोगों को समाप्त किया जा चुका है, लेकिन अब भी 20 ऐसे रोग हैं जो विभिन्न कमजोर समुदायों में उपेक्षित हैं, जिनमें मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, जीका वायरस और जापानी एन्सेफलाइटिस (JE), लेप्रोसी, टीबी हेल्मेंथिस ग्रुप प्रमुख हैं। इस वर्ष का थीम यूनाइट, एक्ट एंड एलिमिनेट है। जिसे इस साल के थीम के अनुसार खत्म करने के लिए सबों को एकजुट होकर प्रयास करने की आवश्यकता है और जन जागरूकता फैलाते हुए इन उपेक्षित बीमारियों को भारत से पूर्णतया मिटाना है।
मौके पर उप विकास आयुक्त के साथ सिविल सर्जन महोदय डॉ जुगल किशोर चौधरी, जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मनोज गुप्ता, जिला यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारी डॉ संचयन, उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन, जिला भीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव व अन्य द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात इस संबंध में एडवोकेसी करते हुए सभी को इसके बारे में जानकारी जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव द्वारा दिया गया।
देवघर जिला के मधुपुर अनुमंडल के बुढ़ई थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में बुधवार को अपनी बहन की हत्या कर आरोपी भाई फरार हुआ था । जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय कुतबुल अंसारी ने बुधवार को अपनी 16 वर्षीय बहन आमना खातून को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था।
इसके बाद वह पुलिस के डर से फरार हो गया। रात को वह फिर से घर लौटा और अपने ही घर पर पथराव करने लगा। जब युवक पथराव कर रहा था उस समय घर में उसकी भाभी अकेली थी। उसकी भाभी ने शोर मचाया तो गांव के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी गई पुलिस के पहुंचते ही कुतबुल वहां से फरार हो गया ।
बेहोशी की हालत में कुतबुल अंसारी खेत में पड़ा मिला
गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने उसे खेत में बेहोशी की हालत में पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि मृत्यु के कारण का पता नहीं चल पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि मृत्यु किस कारण से हुई।
मां बेटे की झगड़े में गई थी बहन की जान
धमनी पंचायत के नावाडीह गांव में बुधवार को एक सनकी भाई ने पत्थर से कूचकर अपनी छोटी बहन आमना खातून (17 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी थी वहीं मां मशीदन खातून को भी पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था छोटी बहन की शादी तय हो चुकी थी। वह मां-बेटे के झगड़े को बीच बचाव के लिए गयी थी। इसी बीच बड़े भाई ने पत्थर से कुचकर उसकी हत्या कर दी। आमना खातून नावाडीह गांव निवासी शहजाद अंसारी की छोटी बेटी थी।
सनकी मिजाज का था कुतबुल अंसारी
पूर्व में भी अपनी भाभी के साथ मारपीट किया था जिसको लेकर बुढ़ाई थाना में मामला दर्ज किया गया था और गांव वालों के साथ भी अकसर लड़ाई झगड़ा किया करता था। लोगो ने बताया कि आरोपी युवक का ससुराल मधुपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्र पुर है।कुछ दिन पूर्व अपनी गर्भवती पत्नी को भी ससुराल पहुंचा दिया।
देवघर पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया और सारवां थाना अंतर्गत घोरपरास जंगल में छापेमारी की । पुलिस ने बताया कि जहां कुछ संदिग्ध साईबर अपराधी फर्जी बैंक/ कस्टमर केयर / सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को अपने फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी करते व्यक्तियों के पास से बरामद मोबाईल/ सिम के प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त साईबर अपराधी फर्जी कस्टमर केयर / सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन पे यूजर को कैशबैक का झांसा देकर तथा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को झांसे में लेकर ऑनलाईन ठगी करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता मिथलेश कुमार दास उम्र करीब 20 वर्ष पिता चन्द्रदेव दास सा० महुआडाबर थाना मधुपुरदिलखुश अंसारी उम्र करीब 21 वर्ष पिता बबलू मियां सा० उपर बगडबरा थाना सोनारायठाड़ीमो0 आबदीन अंसारी उम्र करीब 18 वर्ष पिता मो0 आलीम अंसारी सा० केशरगढ़ा थाना मधुपुर रिजवान अंसारी उम्र करीब 27 वर्ष पिता कमरूद्दीन मियाँ सा० पिण्डारी थाना सारठ तौफिक अंसारी उम्र करीब 25 वर्ष पिता रशिद मियाँ सा० पिण्डारी थाना सारठ शेखर कुमार दास उम्र करीब 19 वर्ष पिता अशोक दास सा० कुशाहा थाना पथरौल पप्पू महरा उम्र करीब 39 वर्ष पिता भिखो महरा सा० कपसियो थाना सारठ सभी जिला देवघर मनोज कुमार शर्मा उम्र करीब 24 वर्ष पिता संतोष राणा सा० तेतुलबंधा थाना करमाटांड़ जिला जामताड़ा हिमांशु कुमार दास उम्र करीब 22 वर्ष पिता पैंतिस दास सा० बभनकुंड थाना सारठ उत्तम कुमार राय उम्र करीब 25 वर्ष पिता चतुर्भुज राय सा० सिमरजोर थाना मधुपुर जिला देवघर के है।
साहिबगंज स्थानीय सर्किट हाउज़ में गुरुवार को पत्रकारों की बैठक हुई। अध्यक्षता अरविंद ठाकुर ने की बैठक ।
बिहार के भागलपुर में पत्रकारों के साथ जेडीयू सांसद अजय मंडल व उनके लोगों की गाली-गलौज व मारपीट की एक स्वर में भर्त्सना करते हुए निंदा प्रस्ताव लिया गया।
प्रमोद निरंजन ने कहा कि सुशासन की बात करने वाली सरकार के सांसद ने लोकतंत्र की गरिमा को तार-तार कर दिया है। उनके इस कुकृत पर उन पर और उनके लोगों पर संविधान के प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई होनी चाहिए। अरविंद ठाकुर ने कहा कि सभी पत्रकार, सभी संगठन व जेजेए भागलपुर सांसद की कुकृत की कड़ी निंदा करते हैं। सांसद ने लोकतंत्र पर हमला किया है। उन पर हर हाल में कार्रवाई होनी चाहिए। कहा कि आगे भी पत्रकार एकजुटता के साथ आंदोलन करेंगे।
मौके पर राजेंद्र पाठक, रब नवाज़ आलम, चंदन सिंह, सुभाष मोदी, अमित कुमार सिंह, सहेंद्र प्रसाद, संजीव सागर, अरविंद यादव, आलोक, मनीष, दीपक केसरी, नवीन कुमार, गुलज़ार, राजेश, मुकेश मिश्रा, उज्ज्वल सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
क्या है पूरा मामला
बिहार के सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के तहत कटिहार में थे। मौसम खराब होने की स्थिति में उनके हेलीकॉप्टर के भागलपुर में लैंड करने की संभावना थी, और सीएम के पहुंचने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद थी। हवाई अड्डे पर भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। वही भागलपुर के सांसद अजय मंडल भी अपने काफिले के साथ वहां पहुंचे । सांसद के काफिले के एक गाड़ी को हवाई अड्डे के गेट पर पुलिस ने रोक दिया, जिसमें कई महिलाएं और पुरुष जेडीयू पार्टी के कार्यकर्ता सवार थे। इसी दौरान, कुछ पत्रकारों ने इस घटना की तस्वीरें लेना शुरू कर दिया। तस्वीरें खींचते ही सांसद अजय मंडल भड़क उठे। आरोप है कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने पत्रकारों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। और दो पत्रकारों को जमीन पर पटक-पटककर मारना शुरू किया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर देश भर के पत्रकारों में रोष है और सभी इसकी निंदा के साथ सीएम नीतीश कुमार से भी सवाल पूछ रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार की सरकार को सुशासन की सरकार कहते हैं और जेडीयू के सांसद पत्रकारों को लात घुसे से पीट रहे हैं और सीएम कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।
तेजस्वी ने सीएम के साथ पत्रकारों को भी लपेटे में लिया
तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा जेडीयू सांसद पत्रकारों को गाली के साथ पीट रहे है लेकिन सत्ता परस्त पत्रकारों ने बिहार में जंगलराज घोषित नहीं किया है क्योंकि बीजेपी साष्टांग होकर सत्ता की मलाई चाट रही है। जब दलितों-पिछड़ों-अल्पसंख्यकों-गरीबों और वंचितों की राजनीति करने वाले क्षेत्रीय दल राज्यों में ड्राइविंग सीट पर होते है तब ही मीडिया में जंगलराज का जलजला आता है। बिहार में अराजकता चरम पर है और CM अचेत है।
जेडीयू सांसद पत्रकारों को गाली के साथ पीट रहे है लेकिन सत्ता परस्त पत्रकारों ने बिहार में जंगलराज घोषित नहीं किया है क्योंकि बीजेपी साष्टांग होकर सत्ता की मलाई चाट रही है।
जब दलितों-पिछड़ों-अल्पसंख्यकों-गरीबों और वंचितों की राजनीति करने वाले क्षेत्रीय दल राज्यों में ड्राइविंग… pic.twitter.com/vDgR4rNTfA
देवघर उपायुक्त विशाल सागर के आदेश पर जिला अंतर्गत चौकीदारों के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए 22 दिसंबर को हुई लिखित परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच हेतु टेक्नोलॉजी का बेहतरीन उपयोग किया गया है, ताकि शारीरिक जांच में किसी भी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे। इसके अलावा बुधवार को चौंकीदारों की भर्ती के लिए होने वाली दौड़ में सभी उम्मीदवारो के पैर पर एक चिप बांधकर कंप्यूटर द्वारा नजर रखी जाएगी कि कौन सा उम्मीदवार कितने समय में कितना दौड़ा।
इसके अलावे दौड़ शुरू होने वाली जगह एक सेंसर प्लेट लगा होगा। उम्मीदवार जब यहां से दौड़ना शुरू करेगा, तो उसके टखने पर बंधी इलेक्ट्रॉनिक चिप उसे रेकॉर्ड कर लेगी। फिर हर बार राउंड पूरा होने पर चिप गिनती रेकॉर्ड कर लेगी। उम्मीदवार दौड़ने में कितना समय ले रहा है इसका रेकॉर्ड भी यह चिप रखेगी।
उपायुक्त के निर्देशानुसार रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन चिप का किया गया है उपयोगरेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआई टेक्नोलॉजी) एक छोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आमतौर पर एक माइक्रोचिप के माध्यम से काम करता है, जिस पर जानकारी संग्रहीत होती है और बड़ी मात्रा में डेटा रख सकते हैं।