झारखंड की आवाज

- Page 107 of 108 -

भगदड़ के कारण मोनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द…अखाड़ा परिषद ने लिया फैसला

कुंभ में भगदड़ बोले स्वामी प्रेमा नंद पूरी सेना के हवाले होता तो यह स्थिति नहीं होती

महाकुंभ में भगदड़ से भावुक हुए स्वामी प्रेमा नंद पूरी कैमरे पर फफक-फफक रो पड़े

उत्तर प्रदेश /प्रयागराज कुंभ में भगदड़ मचने के कारण कई श्रद्धालु की मौत और घायल होने की खबर सामने आ रही है। वही इस भगदड़ के कारण मौनी अमावस्या के दिन होने वाले अमृत स्नान को अखाड़ा परिषद ने रद्द कर दिया गया है।

अखाड़ा के महंत स्वामी प्रेमानंद पुरी ने कहा कि बहुत दुख हुआ कि प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण कुंभ को कलंकित होना पड़ा है। हमने व्यक्तिगत तौर पर और सभी अखाड़ा के महंत ने कहा था करोड़ों में श्रद्धालु स्नान करने पहुंच रहे हैं। इस बात को लेकर यहां के प्रशासन से राज्य के डीजीपी मुख्य सचिव से बात कर चुके हैं प्रशाशन को बताया गया कि अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है और मीडिया के माध्यम से प्रशासन को भी इसकी जानकारी थी इसके बावजूद भी पूरी प्रशासन की शक्ति वीआईपी लोगों के पीछे लगा दी गई ।

जब भी कोई वीआईपी लोग आते हैं जब भी कोई वीवीआईपी आते हैं तो उसी में पूरा प्रशासन व्यस्त हो जाते हैं और बाकी लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दी जाती है हम लोगों ने पूर्व में कहा था कि महाकुंभ को सेना के हवाले कर दिया जाए लेकिन नहीं किया गया और बहुत दुख है कि हमारे भक्त जो हैं वह अमृता स्नान करने पहुंचे और वह भगदड़ का शिकार हो गए फिलहाल भगदड़ के कारण अखाड़ा परिषद में निर्णय लिया है की अमृत स्नान को स्थगित किया गया। उन्होंने आगे कहा कि अब बाकी स्नान ठीक से होगा और कहा कि प्रधानमंत्री ने महाकुंभ को सेना के हवाले करने का संकेत दे दिया है।

साध्वी निरंजन ज्योति ने कही “यह दुखद घटना है। जो भी हुआ वो ठीक नहीं हुआ। अखाड़ा परिषद ने जनहित को ध्यान में रखते हुए अमृत स्नान को रद्द करने का फैसला लिया है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, “जो घटना हुई उससे हम बहुत दुखी हैं। हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे। जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़ा आज स्नान में भाग नहीं लेंगे।

मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं। यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए।

अल्ट्रासाउंड केंद्रों में जिला स्तर पर गठित टीम कर रही है औचक निरीक्षण

देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में पीसी-पीएनडीटी एक्ट-1994 से संबंधित जिला सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि पीसी-पीएनडीटी एक्ट के माध्यम से शिशु लिंग अनुपात में कमी को रोकने में मदद मिलती है और महिलाओं के सशक्तीकरण से जुड़े मुद्दों का समाधान होता है।

देवघर जिला में कुल 38 अल्ट्रासाउंड केंद्र हैं। सभी निबंधित अल्ट्रासाउंड केंद्रों में जिला स्तर पर गठित टीम के द्वारा औचक निरीक्षण कर जांच किया जा रहा है कि इस संस्थानों में भ्रूण हत्या, जन्म पूर्व लिंग परीक्षण और अन्य किसी भी माधयम से बेटियों की हत्या आदि का कार्य तो नकहि किह जा रहा है। अगर उपरोक्त मामलों में कोई भी संस्थान संलिप्त पाए जाते हैं तो उक्त संस्थान के लाइसेंस को रद्द करते हुए जिला स्तर से विधिसम्मत कार्यवाई की जाएगी।

क्या है पीसी-पीएनडीटी एक्ट

गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PCPNDT) अधिनियम, 1994 भारत में कन्या भुण्र हत्या और गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए भारत की संसद द्वारा पारित एक संघीय कानून है। इस अधिनियम से प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक (पीसी-पीएनडीटी एक्ट- 1994) के तहत जन्म से पूर्व शिशु के लिंग की जांच पर पाबंदी है। ऐसे में अल्ट्रासाउंड या अल्ट्रासोनोग्राफी कराने वाले जोड़े या करने वाले डाक्टर, लैब कर्मी को तीन से पांच साल सजा और 10 से 50 हजार जुर्माने की सजा का प्रावधान है।

अल्ट्रासाउंड केंद्रों द्वरा ऑनलाइन फॉर्म-F संधारण का हो विधिवत जांच

पीसी-पीएनडीटी एक्ट 1994 से संबंधित सलाहकार समिति की बैठक के माध्यम से सभी संबंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि वैसे अल्ट्रासाउंड केंद्र जिनके द्वारा पीसी-पीएनडीटी वेबसाइट गरिमा झारखंड पर 10 से कम गर्भवती महिलाओं का ऑनलाइन फॉर्म-एफ का संधारण किया गया हो का समिति के अधिकारियों द्वारा जांच कराते हूए विस्तृत प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय ताकि सबंधित विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जा सके। आगे उन्होंने कहा कि जिले दिनांक-24.01.2025 से दिनांक- 31.01.2025 तक save the girl child सफ्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूल, कॉलेज में पीसी-पीएनडीटी एक्ट की विस्तृत जानकारी के साथ साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संबंध में जागरूकता का आयोजन किया जा रहा है।

रॉयल चैलेंजर पर किंग 11 मोहनपुर की शानदार जीत

देवघर मोहनपुर प्रीमियर लीग का 20 वां मैच मोहनपुर रॉयल चैलेंजर्स बनाम मोहनपुर किंग्स 11 के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पारी की शुरुआत करने आए मृत्युंजय और विजय खास नहीं कर पाए और जल्दी-जल्दी अपना विकेट खो दिए

फिर आकाश और चंचल ने पारी को आगे बढ़ाया। जिसमें आकाश ने 23 गेंद में 43 रन और चंचल ने 24 गेंद में 29 रन और सौरव यादव 10 गेंद में 20 रन। टोटल 16 ओवर में 147/8 रन बनाएं। किंग्स 11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास दास 3 विकेट राजकुमार 2, दशरथ 2 जबरेल अंसारी 1 विकेट हासिल किए। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने पारि की शुरुआत करने आए बल्लेबाज कुंदन और चुन्ना सिंह, कुंदन ने 27 गेंद 19 रन, चुन्ना 28 गेंद में 40 रन, पंकज गुप्ता 3 गेंद में 1 रन, और आखिरी ओवरों में राजकुमार और शक्ति राऊत ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए राजकुमार 17 गेंद में 26 रन नाबाद और शक्ति राऊत ने 16 गेंद 42 रन नाबाद पारी खेलते हुए 6 विकेट से मैच को जीत लिया। अंपायर की भूमिका में भोला यादव और अविनाश यादव। कॉमेंटेटर की भूमिका में लक्ष्मी सिंह, रॉयल चैलेंजर्स के फ्रेंचाइजी नंदन यादव और किंग्स इलेवन के फ्रेंचाइजी सुनील यादव मौजूद थे।

देवघर पुलिस ने 10 (दस) साईबर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

देवघर पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया और सारवां थाना अंतर्गत घोरपरास जंगल में छापेमारी की ।

पुलिस ने बताया कि जहां कुछ संदिग्ध साईबर अपराधी फर्जी बैंक/ कस्टमर केयर / सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को अपने फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी करते व्यक्तियों के पास से बरामद मोबाईल/ सिम के प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त साईबर अपराधी फर्जीकस्टमर केयर / सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन पे यूजर को कैशबैक का झांसा देकर तथा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को झांसे में लेकर ऑनलाईन ठगी करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त एवं निरूद्ध किशोर का नाम व पता-

अब्दुल रजाक उर्फ रजाक अंसारी उम्र करीब 20 वर्ष पिता जनालुद्दीन अंसारी सा० डुमरिया थाना सोनारायठाढी

सुभाष दास उम्र करीब 29 वर्ष पित महेश्वर दास सा० खरवाजोरी थाना पथरड्डा ओ0पी0

रामचन्द्र दास उम्र करीब 25 वर्ष पिता नागेश्वर दास सा० चांदडीह थाना कुण्डा

चन्दन कुमार मंडल उम्र करीब 18 वर्ष पिता गणेश मंडल सा० गौरीपुर थाना कुण्डा सभी जिला देवघर

पार्थिक कुमार दास उम्र करीब 21 वर्ष पिता प्रकाश दास सा० टिटहियाबांक, थाना – मधुपुर

अमित कुमार दास उम्र करीब 18 वर्ष पिता निरंजन दास सा० रंगामटिया थाना पथरड्डाओ०पी०

जाकिर अंसारी उम्र करीब 19 वर्ष पिता जलाउद्दी मियां सा० जमुआ थाना सोनारायठाढ़ी

मेहबूब अंसारी उम्र करीब 22 वर्ष पिता फारूक मियां सा० जमुआ थाना सोनारायठाढ़ी

साथ ही एक किशोर को जो सा० गौरीपुर थाना कुण्डा तथा एक किशोर जो सा० रंगामटिया थाना पथरड्डा ओ०पी० को निरुद्ध किया गया सभी जिला देवघर के है। पुलिस ने बताया कि सभी 10 अभियुक्तों / किशोरों में से 04 अभियुक्त के पास से जप्त 04 मोबाईल नंबर पर प्रतिबिम्ब पोर्टल पर शिकायत दर्ज पाया गया है तथा शेष 06 अभियुक्तों के पास से जप्त मोबाईलनम्बर/आई0एम0ई0आई0 पर JMIS Portal पर शिकायत दर्ज पाया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 16 मोबाईल 22 सिम 4 प्रतिबिंबित सिम बरामद किया गया।

जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डकैती की घटना का किया खुलासा

पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इनके पास से लुटे गए सामान बरामद

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र का नार्दर्न टाउन में बागमती रोड पर बदमाशों ने 19 जनवरी की रात कारोबारी रमेश कांवटिया के घर डकैती डाली थी।

पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मानगो के मुस्तफा खेती इलाके के रहने वाले मेराज खान, चाईबासा के सिंह टेकेरो हातू ऊपर टोला के रहने वाले सावन देवगम, बिष्टुपुर के सी रोड पांच नंबर बंगला के रहने वाले सोनू बाग, सीतारामडेरा के न्यू बाराद्वारी के रहने वाले किशन बाग और सीताराम डेरा न्यू बाराद्वारी के रहने वाले राजा महानंद को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लूटे गए 25 ग्राम सोने की चेन, घटना में प्रयुक्त चाकू जैसा हथियार और ऑटो बरामद की है। एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस घटना को सात बदमाशों ने अंजाम दिया था। इसमें से पांच बदमाश पकड़ लिए गए हैं। दो बदमाशों की तलाश में छापामारी चल रही है। एसएसपी ने बताया कि लूट का सारा माल अभी बरामद नहीं हुआ है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद सारा माल बरामद हो जाएगा।

एसएसपी ने बताया कि सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में घटना का खुलासा करने के लिए एक एसआईटी गठित की गई थी। इसी टीम ने सभी को पकड़ा है। एसएसपी ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड सोनू बाग था। सोनू बाग की मां रमेश कंवटिया के घर पर मेड थी। घटना को अंजाम देने से कुछ दिन पहले ही उसने काम छोड़ दिया था। बताते हैं कि सोनू बाग अपनी मां को काम पर छोड़ने जाया करता था। वहीं से उसने रमेश कंवटिया के घर की पूरी जानकारी हासिल की थी।

शिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष ने सीएम से की मुलाकात

रांची देवघर के विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम में महाशिवरात्रि में विशाल शिव बारात का आयोजन किया जाता है जिसमें देश विदेश के लोग भी शामिल होते हैं।

शिव बारात के आयोजन को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर वार पलटवार हो रहा है। अलग अलग गुटों में बटे हुए हुए नजर आ रहे हैं वही इस सब के बीच मंगलवार को शिवरात्रि महोत्सव समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में शिवरात्रि महोत्सव समिति बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर के सदस्यों ने मुलाकात की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को 26 फरवरी को बाबा बाबा मंदिर, देवघर में आयोजित होने वाले शिव बारात में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में शिवरात्रि महोत्सव समिति देवघर के अध्यक्ष अभिषेक आनंद झा, पंडा धर्म रक्षिणी सभा देवघर के पूर्व महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, मंत्री अरुणानंद झा, चंद्रशेखर खवाड़े, अपूर्वानंद झा और धर्मेंद्र सिंह शामिल थे।

निरसा गोलीबारी मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

धनबाद निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपीनाथपुर पंचायत के भालूकसुंधा निवासी पिंटू यादव के घर एवं रेलवे फाटक समीप हुई गोलीबारी मामले को लेकर मैथन स्थित अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 25 जनवरी की रात पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी निरसा को गुप्त सूचना मिली थी कि मुगमा रेलवे फाटक के समीप फायरिंग किया गया है।

सूचना प्राप्त होते ही मामले की जांच पड़ताल की गई जिसमें जानकारी प्राप्त हुई की तीन लोगों द्वारा मुगमा रेलवे फाटक के समीप फायरिंग किया गया है। जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमार कंठ एवं पवन तिर्की रिजर्व गार्ड के साथ छापेमारी की। इसी क्रम में रॉकी कुमार से पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में रॉकी कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि उसके द्वारा दो राउंड एवं सहयोगी के द्वारा दो राउंड गोली हवाई फायरिंग की गई थी। उसी की निशानदेही पर खोजबीन की गई जिसमें दो खोखा मौके से बरामद किया गया है। वहीं पुलिस ने रॉकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं और रॉकी के निशानदेही पर अन्य की तलाश में पुलिस जुट गई हैं जानकारी यह भी प्राप्त हो ही हैं अवैध कोयले में अपना वर्चस्व कायम रहने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया हैं।

ओलंपियन सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को भूखंड आवंटित करेगी राज्य सरकार

रांची बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान ओलंपियन सलीमा टेटे और ओलंपियन निक्की प्रधान को भूखंड आवंटित करेगी राज्य सरकार दोनो खिलाड़ियों को भूखंड के कागजात सौंपेंगे।

इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद । झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने 14 अगस्त 2024 को 74 वीं बैठक में ये फैसला लिया था । दोनों खिलाड़ियों को 3750 वर्ग फीट जमीन आवंटित करने का निर्णय हुआ है । जानकारी के अनुसार सलीमा टेटे को प्लॉट संख्या 10 बी व निक्की प्रधान को प्लॉट संख्या 10 ए आवंटित किया जाएगा।

दोनों खिलाड़ियों के परिजन व प्रशिक्षक भी होंगे सम्मानित। इससे पूर्व ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सिल्वानुस डुंगडुंग ,भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और चार बार की ओलंपियन तीरंदाज दीपिका कुमारी को भी राज्य सरकार ने रांची में भूखंड मुहैया कराई है ।
इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वालीं दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित भी कर चुके हैं और दोनों को 50 50 लाख रुपए के चेक के साथ स्कूटी, लैपटॉप और स्मार्टफोन भी गिफ्ट किए और अब भूखंड भी आवंटित किए जाएंगे।

पंचायत सचिव का विदाई सह सम्मान समारोह

देवघर जिला के मधुपुर अनुमंडल के गड़िया पंचायत स्थित सचिवालय में पंचायत सचिव विष्णु प्रसाद वर्मा के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर भावुकता से विदाई दिया गया। इस विदाई समारोह में मुखिया प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह पंचायत समिति प्रतिनिधि उमेश सिंह रोजगार सेवक चंद्रकांत ने अंगवस्त्र व बुके देकर पंचायत सचिव विष्णु प्रसाद का स्वागत किया ।

इस मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि आज के दिन हम सभी पंचायत वासियों के लिए भावुक का पल है बिना भेदभाव के पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए अपना अमिट छाप छोड़ दिए जिनको पंचायत के लोग कभी नहीं भूलेंगे समिति प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार का यह तो नियम है सेवानिवृत का पर जो सचिव का व्यवहार और उनका कार्य रहा वह कभी नहीं भुलाया जाएगा । पंचायत के सभी ग्रामीणों एवं पंचायत कर्मियों ने विष्णु प्रसाद वर्मा को भावभीनी विदाई किए एवं उनके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना किए इस मौके पर पंचायत के वार्ड सदस्य मो खुर्शीद ,गणेश राणा,राजू दास,विक्की मेहरा,विनोद शर्मा, अब्दुल कादिर परवेज आलम, फुलेश्वर मंडल,पिंटू मंडल,मो साजिद,सरयू दास,विपिन रवानी ,रंजीत दास,मो वसीम,अनिल दास,अबुल हसन, बाबूचंद दास,आदि पंचायत के लोग उपस्थित हुए।

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख की ठगी एक गिरफ्तार

धनबाद: सीधे-साधे लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कोयलांचल धनबाद के निरसा में एक मामला प्रकाश में है जहां देवनारायण सुपाकर जो कंचनपुर, मोहुलबनी हाउस नंबर 160 थाना सुदामडीह ,जिला धनबाद का रहने वाला है जो पिछले 4 वर्षों से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों से ठगी करता था।

देवनारायण सुपाकर अपने आप को रेलवे के बड़े अधिकारी से साठ गांठ की बात कह कर लोगों से नौकरी लगवा देने के नाम पर ठगी करता था। इनके गिरोह में 10 से 12 लोग शामिल हैं जो कि ग्रुप (सी) और ग्रुप (डी) रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी किया करता था। पिछले दिनों निरसा थाना क्षेत्र के श्यामलाल रविदास के लिखित आवेदन में कहा गया कि हमें नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लख रुपए लिए परंतु अब तक नौकरी नहीं मिला है, जब भी कहते हैं तो टाल मटोल करता था मुझे शक हुआ कि मैं जालसाजी का शिकार हो गया।

जिसकी शिकायत निरसा थाने में की पुलिस ने आरोपी देवनारायण सुपाकर को टीम बनाकर धर दबोचा पुलिस के कड़ी पूछताछ में आरोपी ने इस कांड में अपना अपराध स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है उक्त जानकारी निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी दिए। इस छापेमारी टीम में पु०अ०नि अविनाश कुमार एव निरसा थाना के दो शस्त्र बल शामिल थे।