हजारीबाग// जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बभनी में 13 सितम्बर की रात हुई 80 लाख की डकैती का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने गुप्त सूचना पर हत्यारी जंगल से मुख्य आरोपी रणवीर कुमार सिंह उर्फ छोटू उर्फ जोकर समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर पाँच अन्य अपराधी भी पकड़े गए। पुलिस ने घटना में लूटे गए 131 सोने के आभूषण (कुल 1100 ग्राम), 25 चाँदी के सिक्के, दो मोटरसाइकिल, छह मोबाइल, एक देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए अपराधियों ने पूर्व में हुई कई लूट एवं चोरी की घटनाओं में संलिप्तता भी स्वीकार की है। पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने गुरुवार को पांच बजे प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस सफलता से जिले में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और आम जनता का भरोसा पुलिस पर और मजबूत हुआ है।
राँची// झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक की गई 27 प्रस्ताव पर लगा मोहर। पांच मंत्रियों की टीम जाएगी सारंडा जंगल ।
झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई । बैठक में कुल 27 प्रस्ताव पर मोहर लगी। बैठक में सारंडा वाइल्डलाइफ बनाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चर्चा हुई। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 8 अक्टूबर तक सारंडा को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी बनाने को कहा गया है जिसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के नेतृत्व में पांच मंत्रियों का एक टीम गठित की गई है। जो वहां पर जाकर आकलन करेगी कि वाइल्ड लाइफ बनाए जाने के बाद वहां के पर्यावरण और वन्य जीवों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
हजारीबाग // पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बुधवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, कटकमदाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है । सूचना थी कि कुछ हथियारबंद अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में सशस्त्र बल और थाना पुलिस की टीम ने विभिन्न जगहों पर वाहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान महुडर-विष्णुपुरी रोड पर अपाचे बाइक पर सवार अपराधियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। पुलिस की तत्परता से तीन अपराधियों को दबोच लिया गया, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मनीष राणा, दीपक गुप्ता और अमन कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से दो देशी पिस्टल, तीन मैगजीन, कुल 10 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक अपाचे बाइक और 35 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में अपराधियों ने खीरगांव पेट्रोल पंप से लूट की वारदात में शामिल होने की बात भी स्वीकार की है। पुलिस अब फरार आरोपी अभिनाश कुमार और उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी है। इस कार्रवाई में कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय, बड़ा बाजार ओपी प्रभारी पंकज कुमार, लोहसिंघना थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा समेत पुलिस टीम और सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे। हजारीबाग पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार फिर साबित हुआ है कि अपराधी चाहे कितने भी चालाक क्यों न हों, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते।
Deoghar Crime News// देवघर शहर के बंधा मोहल्ला में पुराने जमीन विवाद को लेकर हुए हमले में गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, दो अपराधियों ने स्थानीय निवासी मन्नू राय पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में मन्नू राय को दो गोलियां लगी हैं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।स्थानीय लोगों ने बताया कि मन्नू राय का कई दिनों से एक पुराने जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों के साथ तनाव चल रहा था। इसी रंजिश के कारण बुधवार को अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा कर अपराधियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।इस गोलीकांड से बंधा मोहल्ला के लोग दहशत में हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है और जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।
मिहिजाम // मिहिजाम के कुमीर्पाड़ा पाइप लाइन (शर्मागली) इलाके में रविवार की शाम एक ऐसी वारदात हुई जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। नशे में डूबे पति-पत्नी के बीच हुए मामूली झगड़े ने देखते ही देखते खौफनाक रूप ले लिया। आवेश में आकर पत्नी काजल ने अपने पति महावीर यादव (35) की छाती में चाकू घोंप दिया। गंभीर चोट लगते ही महावीर की मौके पर ही मौत हो गई। इस सनसनी खेज घटना के बाद इलाके में दहशत और स्तब्धता फैल गई है। मृतक महावीर पेशे से ट्रक चालक था। रविवार शाम वह ट्रक को मिहिजाम बेसिक स्कूल के पास खड़ा कर किराए के घर पहुँचा। उसी दिन उसका बड़ा भाई अवधेश यादव गाँव से आया हुआ था। घर पहुँचते ही तीनों ने साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद अवधेश कमरे के भीतर सो गया। बाहर पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। नशे में धुत पत्नी ने अचानक चाकू उठाकर घर से लगभग 100 मीटर दूर पति पर हमला कर दिया। छाती में गहरे वार से महावीर की मौत हो गई।
ससुर ने कहा झाड़ू से मारकर मेरा एक आंख फोड़ दी…
सूचना पर मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। देर रात फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई जिसने घटना स्थल से खून से सने कपड़े और चाकू बरामद कर जांच शुरू की। मृतक के पिता रामसुबोध यादव ने बताया कि 14 साल पहले दोनों की शादी चित्तरंजन में हुई थी। परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है। उन्होंने खुलासा किया कि कुछ साल पहले झगड़े के दौरान बहू काजल ने झाड़ू की लकड़ी से उनकी एक आंख फोड़ दी थी, जिसकी प्राथमिकी चित्तरंजन थाना में दर्ज है। काजल के पिता सूरज उर्फ पप्पू साव ने भी माना कि शराबखोरी ही खौफनाक हादसे की वजह बनी। उनका कहना था कि दोनों को कई बार समझाया गया लेकिन आदत नहीं छूटी।
घटना के समय पुलिस ने देखा कि पत्नी अपने पति के शव को पकड़कर जोर-जोर से रो रही थी जबकि पास में खून से सना चाकू पड़ा था। वह पूरी तरह नशे में थी और पुलिस से उलझने भी लगी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शराब और झगड़े की आग में ये सुलगते परिवार का यह अंजाम पूरे इलाके के लिए चर्चा और चेतावनी का विषय बन गया है। मृतक और उसका परिवार पहले चित्तरंजन में रहता था । मूल निवासी गोरखपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और चित्तरंजन में कचरा उठाने वाला ट्रक चलाता था ।
पूर्वी सिंहभूम // झारखण्ड – ओडिसा सीमा के समीप से चार लोग ब्रॉउन शुगर के साथ गिरफ्तार । पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों नशे का कारोबार फल फूल रहा है। जिले की ग्रामीण पुलिस ने बड़सोल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चार लोगों को ब्राऊन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को देखकर भागने लगे ….
गिरफ्तार आरोपियों में ड्रग पेडलर्स बडसोल निवासी चंदन खटूआ और राकेश कुमार के अलावा खरीदार मुसाबनी निवासी राजा रजक और अंशु मिश्रा शामिल है। मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार दो व्यक्ति ब्राऊन शुगर की तस्करी करने आ रहे है। सूचना पर पुलिस ने बरसोल में चेकिंग शुरू की। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ा। तलाशी के क्रम में कुल 106 पुड़िया ब्राउन शुगर, और नकद 1550 रूपये नकद समेत अन्य सामान बरामद किया है। जिसकी कीमत 30 हजार के आस पास बताई जा रही है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि सभी खगड़पुर से ब्राऊन शुगर खरीदकर ला रहे थे। जमशेदपुर पुलिस पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ मिलकर मुख्य तस्करों को पकड़ने का प्रयास करेगी।
रांची// प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार सुबह रांची में एक साथ छह स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई जमीन घोटाले के मामले में की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीमें रांची के कांके में कांके रिसॉर्ट, रातू रोड के सुखदेव नगर और कडरू के विभिन्न स्थानों पर पहुंचीं, जहां दस्तावेजों की जांच की जा रही है। यह छापेमारी जमीन कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर हो रही है।
देवघर // पुलिस अधीक्षक देवघर श्री सौरभ के निर्देश पर साइबर थाना की पुलिस ने 22.09.2025 को 03 (तीन) साईबर आरोपी को पकड़ा । देवघर पुलिस ने बताया कि इस संदर्भ मे गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सारवां थाना अंतर्गत दलीरायडीह स्थित जंगल में कुछ संदिग्ध साईबर अपराधी फर्जी Flipkart Cart CustomerCare/ Amozan Customer Care / कस्टमर केअर / एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर एवं गूगल पे , फोने पे कस्टमर केयर तथा पीएम किसान योजना के नाम पर अपने फर्जी मोबाईल नम्बर का प्रयोग कर आमलोगों को झांसे में लेकर ऑनलाईन ठगी करते है । तदनुसार वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार सारवां थाना अंतर्गत दलीरायडीह स्थित जंगल झाड में छापेमारी अभियान चलाया और 03 (तीन) साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किये गये साइबरठग की अपराध शैली निम्न प्रकार हैं-
1. गूगल पर अपना फर्जी मोबाईल नम्बर कस्टमर केयर के नाम से अपलोड कर साईबर ठगीकरना ।
2. फर्जी Phonpe/Paytm Customer Care पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को Cash Back काझांसा देकर Phonpe Gift Card Create करवाकर उसे Redeem कर ठगी करना ।
3. फर्जी Airtel Payment Bank पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर AirtelThanks App के माध्यम से Airtel Payment Bank Cardt बंद कर उपभोक्ताओं को झांसा देकर तथा आम सहायता के रूप में कार्ड को पुनः चालू कराने के नाम पर झांसा देकर ठगीकरना ।
छापामारी का स्थान – 1. सारवां थाना अंतर्गत दलीरायडीह स्थित जंगल झाड ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1. पिन्टु दास उम्र करीब 26 वर्ष पिता स्व० केदार दास
2. पवन दास उम्र करीब 24 वर्ष पिता जीतन दास दोनो सा० रूपाबाद थाना पाथरौल
3. अरूण कुमार पत्रलेख उम्र करीब 26 वर्ष पिता संदीप पत्रलेख सा० मनडीह थाना सारवां सभी जिला देवघर गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से 3 मोबाईल और 8 सिम कार्ड को बरामद किया है।
अपराधिक इतिहासः – पिन्टु दास उम्र करीब 26 वर्ष पिता स्व० केदार दास सा० रूपाबाद थाना पाथरौल जिला देवघर पूर्व में देवघर साइबर थाना कांड सं0- 23 / 2022, दिनांक 06.03.2022 धारा-419/420/467 / 468 / 471 /120बी भा0द0वि0 एवं 66बी / 66सी / 66डी / 84डीआई०टी० एक्ट में जेल गया है।
जनवरी 2025 से अबतक 639 साईबर अपराधी को किया गिरफ्तार
जनवरी 2025 से अबतक 639 साईबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है । जिसमें कुलमाबाईल 790 एवं कुल सिम 1016 जिसमे से प्रतिबिम्ब एप के माध्यम से कुल 229 सिम बरामद किया गया है।
साहिबगंज में अब भी सरकार और जिला प्रशासन डायन विसाही जैसे कुप्रथाओं को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। इस तरह की कुप्रथाओं को रोकने के लिए सरकार लगातार जागरूकता अभियान चलाती हैं। लेकिन इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है।ताजा मामला साहिबगंज जिला के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र की है जहां डायन बिसाही के संदेह पर एक वृद्ध की निर्मम हत्या कर दी गई है। साहिबगंज जिले के तीन पहाड़ थाना इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां अंधविश्वास और डायन होने के शक में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
ग्रामीणों ने बुजुर्ग गोइया पहाड़िया को गांव के चौराहे पर….
मामला बड़ा दुर्गापुर पंचायत के तेलों टोक गांव का है। आरोप के मुताबिक शनिवार दोपहर, ग्रामीणों ने बुजुर्ग गो**** पहाड़िया को गांव के चौराहे पर एक पेड़ से बांधा और लाठी-डंडों से इतनी बेरहमी से पीटा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी चांदी पहाड़िन और बेटी सोनाली पहाड़िन का गंभीर आरोप है कि गांव के प्रधान के परिवार ने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया। घटना कि सुचना पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेजा। मामले को लेकर आज राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया मामले कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस इस मामले में पौलुस मालतो और सुशील मालतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बहरहाल जो भी हो डायन विसाही आज भी लोगो के लिए जानलेवा साबित हो रहा हैं।
देवघरबिग ब्रेकिंग न्यूज // जिला के मधुपुर के HDFC बैक में बड़ी लूट की घटना घटित हुई। 6 अपराधी रिवॉल्वर के साथ बैंक में घुसे , ग्राहक और बैंक कर्मी से की मार पीट । एक अपराधी हेलमेट और एक बुर्के में थे बाकी 4 अपराधी बिना मास्क के थे । बैंक मैनेजर धीरज कुमार ने बताया बंदूक की नोक पर की है लूट।
लुटेरे सीसीटीवी के डीवीआर को अपने साथ लेकर चले गए । बैंक के लॉकर को भी अपराधियों में खुलवाए। लूट की राशि का अभी आकलन नहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस मौके पर पहुंच कर रही है छानबीन करने में जुटी है।