हजारीबाग में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान परहजारीबाग में अपराधियों ने एनटीपीसी के आधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दिया है।
फाइल फोटो डीजीएम
डीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव को गोली मार दी है। कुमार गौरव की पीठ में गोली लगी है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। यह घटना हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा के पास सुबह करीब 9.30 बजे की है । घटना के बारे में हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कुमार गौरव एनटीपीसी के केरेडारी स्थित कार्यालय में कार्यरत थे। शनिवार की सुबह वह कार्यालय जा रहे थे। तभी अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दीl अपराधियों की फायरिंग में उन्हें गोली लगी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दियाlघटनास्थल हजारीबाग और बड़कागांव के बीच का इलाका है। इस इलाके में पहले भी करीब दो साल पहले रीत्विक कंपनी के जीएम को अपराधियों ने गोली मार दी थी। एनटीपीसी के डीजीएम रैंक के अधिकारी की हत्या की घटना के बाद एनटीपीसी के अधिकारियों के बीच दहशत फैल गया है। हजारीबाग के बड़कागांव व केरेडारी क्षेत्र में एनटीपीसी के कई काम चल रहे हैं। अधिकारियों का वहां जाना-आना लगा रहता है। लिहाजा अधिकारी व कर्मचारी खुद को असुरक्षित मान रहे हैं।
रांची झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के महिलाओं को महिला दिवस के मौके पर बड़ी खुशखबरी दी है।
मईया सम्मान योजना की राशि महिलाओं के खाते में भेजना शुरू कर दिया है। झारखंड के करीब 35 से 40 लाख महिलाओं के खाते में मईया सम्मान योजना की तीन किस्त एक साथ भेजी जा रही है। एक किस्त की राशि 2500 रुपया है तो एक महिला के खाते में एक साथ 7500 रुपया भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा था कि होली से महिलाओं को मईया सम्मान योजना की राशि भेजी जाएगी और आज महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के खाते में पैसा भेजना शुरु कर दिया है।
देवघर राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव का आज अंतिम दिन कई मशहूर बॉलीवुड गायक भजन राजस्थानी लोक नृत्य उड़ीसा पारंपरिक नृत्य और संथाली पारंपरिक नृत्य का आयोजन होने जा रहा है ।
देवघर तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव का आगाज हो चुका है आज अंतिम दिन है और आज देश के जाने माने मशहूर कवाली गायक के बेटे और हिन्दी, बंगाली, उड़िया,तमिल और तेलगु भाषा के पार्श्वगायक जावेद अली का भी कार्यक्रम होने जा रहा है। जावेद अली एक भारतीय पार्श्वगायक है और बहुत ही कम समय में बहुत अधिक ख्याति प्राप्त की है जावेद की जर्नी साल 2000 से शुरू हुई है।
जावेद अली का लोकप्रिय गाना
जावेद हिंदी फिल्मों में गाने गा रहे हैं। इन्होंने 2006 में लोकप्रिय गाने एक दिन तेरी यादों में जो कि नक़ाब फ़िल्म का गाना था तथा 2008 में बनी जोड़ अकबर का गाना जश्न-ऐ-बहारान भी काफी लोकप्रिय हुआ था। जावेद अली 2011 में ज़ी टीवी पर चलने वाले सा रे गा मा पा लिटल चैम्प्स में जज भी रह चुके है। हाल ही में इन्होंने वज़ीर फ़िल्म में मौला गाना गाया है।
कार्यक्रम का टाइम टेबल
कलबेलिया राजस्थानी लोक नृत्य अपराह्न 4 : 00 बजे से
अजित मनोज भजन अपराह्न 5:00 बजे से
रमीन्द्र खुराना ओडिसी पारंपरिक नृत्य अपराह्न 5:30 बजे से
संथाली पारंपरिक नृत्य कुनामी ओपेरा द्वारा संध्या 6 :00 बजे से जावेद अली मशहूर बॉलीवुड गायक संध्या 7 : 00 बजे से
आज शाम 7 बजे मशहूर बॉलीवुड गायक जावेद अली का कार्यक्रम देवघर के कमल कांत नरौने ( के के एन स्टेडियम ) में होने जा रहा है।
मोहनपुर: प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर राउंड में मोहनपुर कैपिटल ने मोहनपुर सुपर जॉइंट को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
मैच में मोहनपुर कैपिटल के कप्तान कुंदन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ।सुपर जॉइंट की ओर से ओपनर सुमन बास्की और संजय ठाकुर ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके। पूरी टीम 13.2 ओवर में मात्र 97 रन पर सिमट गई।लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोहनपुर कैपिटल की टीम को भी शुरुआती झटके लगे, लेकिन कौसर शेख (नाबाद 30 रन) और सुशील (28 रन) की उपयोगी पारियों ने टीम को जीत दिला दी। इस शानदार प्रदर्शन के लिए मोहनपुर कैपिटल के कप्तान कुंदन को “मैन ऑफ द मैच” चुना गया। मैच के दौरान सुपर जॉइंट्स के फ्रेंचाइजी मनोज यादव और प्रदीप राय, वहीं मोहनपुर कैपिटल के फ्रेंचाइजी अरविंद यादव और दिलीप यादव मौजूद थे। अंपायर की भूमिका अविनाश चौधरी और पंकज गुप्ता ने निभाई, जबकि स्कोरर त्रिपुरारी यादव थे। कमेंट्री की जिम्मेदारी नीतीश यादव और भोला यादव ने संभाली।मैच के रोमांचक पलों को देखने के लिए खेल प्रेमियों की भारी भीड़ जुटी, जिन्होंने अपनी टीमों का उत्साहवर्धन किया।
रांची मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड विधानसभा की महिला विधायकगणों ने की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी ।
मुख्यमंत्री ने महिला विधायकगणों से कहा- झारखंड विधानसभा में आपकी उपस्थिति मात्र से ही नारी शक्ति को मिलता है बल। मुख्यमंत्री बोले- आधी आबादी की भागीदारी से ही देश, राज्य और समाज के सर्वांगीण विकास का खुलता है रास्ता सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है
झारखंड की महिलाओं ने कई क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि हासिल कर राज्य का बढ़ाया मान सम्मान
हेमन्त सोरेन से आज झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में झारखंड विधानसभा की महिला सदस्यगणों (विधायक) ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी महिला मंत्री एवं विधायकगणों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड विधानसभा में आपकी उपस्थिति मात्र से ही नारी शक्ति को बल मिलता है। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, आप सभी सदन में महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन और सशक्तिकरण की आवाज हैं। आधी आबादी की भागीदारी से ही देश, राज्य और समाज का होगा सर्वांगीण विकास मुख्यमंत्री ने कहा कि आधी आबादी की भागीदारी से ही देश, राज्य और समाज के सर्वांगीण विकास का रास्ता खुलता है। हमारी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में झारखंड मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना जैसी कई योजनाओं के माध्यम से आधी आबादी को सशक्त बनाया जा रहा है। इस अवसर पर मंत्री दीपिका पांडेय, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक डॉ नीरा यादव, विधायक लुइस मरांडी, विधायक सविता महतो, विधायक रागिनी सिंह, विधायक ममता देवी, विधायक पूर्णिमा दास साहू, विधायक श्वेता सिंह और विधायक मंजू कुमारी मौजूद थीं
देवघर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह पोक्सो विशेष तृतीय राजेन्द्र कुमार सिन्हा की अदालत ने पोक्सो एक्ट के आरोपित को अभियोजन व बचाव पक्ष की बहस तथा गवाहों के बयान को सुनने के बाद रिहा कर दिया। आरोपित के खिलाफ कुंडा थाना में अक्टूबर 2024 में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। कुंडा थाना कांड संख्या 196/24 में कुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी को आरोपी बनाया गया था । जिसमें भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत 65(1) , 69, 89 351 (3) के अलावे पॉक्सो एक्ट की धारा 6 और 8 लगाई गई थी। दर्ज मुकदमा के अनुसार नाबालिक के साथ दुष्कर्म करना , जान से मारने की धमकी, किसी को बोलने पर बेच देने का भी आरोप लगाया गया था। आरोपी दिसंबर माह से केंद्रीय कारा देवघर में काराधीन था। अनुसंधान कर्ता ने मामले की जांच की और आरोप पत्र दाखिल किया । कोर्ट ने मामले की त्वरित सुनवाई करते हुए आरोपी को रिहा कर दिया। बचाव पक्ष की और से अधिवक्ता पप्पु कुमार यादव और वरीय अधिवक्ता बिरला नन्द चौधरी ने अपना पक्ष रखा वही सरकार की और से विशेष लोक अभियोजक ने अपना पक्ष रखा।
पाकुड में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मौलाना चौक स्थित सोसल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यालय में छापेमारी की है।
आज लगभग 11 बजे ईडी की टीम दर्जनों जवानों के साथ मौलाना चौक पहुंची और एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष हजेला शेख के कार्यालय पर धावा बोला, टीम में शामिल ईडी के अधिकारी एसडीपीआई के कार्यालयों में दस्तावेजों को खंगाल रही है। मालूम हो कि हाल में ही ईडी ने एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी को गिरफ्तार किया था जिसका विरोध संगठन द्वारा किया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय के निर्देश पर एसडीपीआई के देश के कई जिलों एव राज्यों के कार्यालयों में आज ईडी की टीम छापेमारी कर रही है.
जमशेदपुर में काली माटी फिल्म प्रमोट के दौरान प्रेस कांफ्रेंस में भोजपुरी जगत के सुपरस्टार पवन सिंह नें बिहार विधानसभा चुनाव लड़नें का ऐलान किया, उन्होंने कहा कि जीत से ज्यादा मेरी हर की चर्चा हुई, भले ही काराकाट लोक सभा से चुनाव हार के बाद एक बार फिर विधानसभा चुनाव में अपना दम दिखाएंगे, भाजपा में शामिल होने पर कहा कि आने वाला समय बताएगा, मैं किसके साथ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ूंगा l मौका था पवन सिंह का फिल्म का परमोसन का पावर स्टार पवन सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म “काली माटी” जल्द होगी रिलीज
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की आने वाली फिल्म “काली माटी” का ऐलान हो चुका है। इस फिल्म का निर्माण अर्जुन झा फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है, जिसे प्रोड्यूस और डायरेक्ट कर रहे हैं बद्री नाथ झा। यह फिल्म एक देशभक्ति और सामाजिक संदेश पर आधारित होगी, जिसमें पवन सिंह एक दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म की पटकथा राकेश त्रिपाठी ने लिखी है, जो पहले भी कई शानदार फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं। “काली माटी” एक संघर्ष, बलिदान और न्याय की कहानी है, जो दर्शकों के दिलों को छू जाएगी। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी वेंकट महेश के हाथों में है, जो इसे एक बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस बनाने वाले हैं। भोजपुरी फिल्मों में म्यूजिक की अहम भूमिका होती है और इस फिल्म के गाने भी खास होने वाले हैं। फिल्म के गीतकार आशुतोष तिवारी हैं, जो बेहतरीन गाने लिखने के लिए मशहूर हैं। फिल्म का संगीत पावरफुल और इमोशनल होगा, जो दर्शकों को खूब पसंद आएगा।
देवघर रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को देखते हुए चलाए जा रहे मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशाशन के पहल पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा द्वारा पुराना सदर हॉस्पिटल में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार रक्तदान करते हुए
जिसका विधिवद शुभारंभ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, उपाध्यक्ष रेडक्रॉस सह सिविल सर्जन देवघर जुगल किशोर चौधरी, रेडक्रॉस सचिव निरंजन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रेडक्रॉस राजकुमार बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, सुरेश शाह, महेश कुमार, जिला प्रतिनिधि आनंद शाह, महिला प्रतिनिधि ममता किरण, रीता चौरसिया, सुधांशु शेखर बरनवाल, विजय प्रताप सनातन, संरक्षक सदस्य नीतेश बथवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों द्वारा जिला प्रशाशन के प्रति आभार और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए पौधा और अंगवस्त्र प्रदान कर धन्यवाद प्रेषित किया गया….!
रक्तदाता सिर्फ़ किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद ही नहीं करता बल्कि समाज के प्रति एक ज़िम्मेदारी भरा कदम भी उठाता है : एसडीओ
मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपाध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार ने बताया कि आगामी 06 मार्च से बाबा बैद्यनाथ की पावन धरती पर तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे आज इसी राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के निमित्त रेडक्रॉस द्वारा पुराना सदर हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
जैसा कि हम सभी अब तक जानते हैं, रक्तदान के बहुत सारे लाभ हैं, हम जो रक्त दान करते हैं वह किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति की मदद करता है व उनकी स्वास्थ्य स्थिति को बेहतर बनाता है और उन्हें उनकी गंभीर रक्त कल्पता से उबरने में मदद करता है अगर दूसरे शब्दों में कहा जाए तो एक रक्तदाता सिर्फ़ किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद ही नहीं करता बल्कि समाज के प्रति एक ज़िम्मेदारी भरा कदम भी उठाता है। इसके अलावा, यह रक्तदाता के शरीर को बेहतर स्वास्थ्य के लिए पुनर्जीवित भी करता है…!
खेल पदाधिकारीसंतोष कुमार रक्तदान करते हुए
जानकारी देते हुए रेडक्रॉस सचिव निरंजन कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में देवघर रक्त अधिकोष रक्त की भारी किल्लत से जूझ रहा है और जिसका सीधा असर थैलीसीमिया मरीज एवं दुर्घटना ग्रस्त मरीजों पर पड़ रहा है, क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है इसीलिए इसकी आपूर्ति हमारे और आपके द्वारा किए गए रक्तदान से ही किया जाता है ।
रक्तदाता सर्टिफिकेट प्राप्त करते हुए
अतः आप सभी लोगों से करबद्ध आग्रह है कि सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते नियमित रक्तदान जरूर करें.! ज्ञात हो आज के रक्तदान शिविर में कुल 15 लोगों ने रक्तदान किया जिनके नाम क्रमशः अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला खेल पदाधिकारी देवघर संतोष कुमार, ज्ञानदीप नरौने, आशा कुमारी,कैलाश पंडित, संजय कुमार, सुबोध रंजन, कुमार अभिनव, विवेक कुमार शांडिल्य, नाग राज, सुमित सोरेन, सुधांशु रंजन, अंग्रेज दास, अमरनाथ दे, प्रशांत कुमार हैं…!
तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के आयोजन में स्थानीय, राज्यस्तरीय व बॉलीवुड के कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुतिः उपायुक्त
सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, हास्य कवि सम्मेलन, छऊ नृत्य, डमरू वादन, बिहु लोकनृत्य का होगा आयोजन- उपायुक्त
देर रात उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
देवघर : तीन दिवसीय बाबा बैद्यनाथ महोत्सव का आयोजन स्थानीय केकेएन स्टेडियम देवघर में किया जायेगा। इसको लेकर 06, 07 एवं 08 मार्च, 2025 की तिथि निर्धारित की गयी है।
ऐसे में संबंधित विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ महोत्सव से जुड़े कार्यों को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव सभी के लिए अविश्वरणीय रहे। विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान के अलावा आमजनों की सुविधा, बैठने की व्यवस्था, भव्य पंडाल, अतिथि आवासन, साफ-सफाई, पेयजल एवं शौचालय, विद्युत व्यवस्था, जुड़े बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व कार्यपालक अभियंताओं को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही आगे उपायुक्त ने महोत्सव को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के साथ स्थानीय स्कूली बच्चों को महोत्सव से जोड़ने का आदेश दिया। साथ ही उपायुक्त ने महोत्सव के दौरान वाहनों के पड़ाव स्थल हेतु क्लब ग्राउंड और सर्राफ स्कूल कैम्पस को चिन्हित कर आवश्यक व्यवस्था व सुरक्षा इंतजाम को दुरुस्त करने का आदेश दिया। आगे महोत्सव के दौरान डमरू वादन, भरत नाट्यम, राजकीय छऊ नृत्य, संथाली नृत्य, बिहु लोकनृत्य, कवि सम्मेलन, राजस्थानी लोकनृत्य कलबेलिया, भजन, ओड़िसा की पारम्परिक लोकनृत्य के साथ बॉलीवुड के मशहुर गायिकों के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जायेगी।
तैयारी अंतिम चरण में कल होगा उद्घाटन
राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव का 06 मार्च को होगा भव्य उद्घाटन जिसको लेकर देवघर उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और कहा कि लंबे समय के बाद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसे भव्य तरीके से किया जाएगा। राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग व पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार द्वारा राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव, 2025 का उद्घाटन 06 मार्च को अपराह्न 04:00 बजे स्थानीय के. के.एन स्टेडियम में किया जाएगा।
स्कूल व कॉलेज के बच्चों एवं युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें : उपायुक्त
इसके अलावा तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव को लेकर संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि अलग-अलग दिन के लिए अलग-अलग थीम पर आधारित आयोजन किया जाय, ताकि महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ा जा सके। साथ हीं कार्यक्रम के तहत फ्लावर शो, थ्री डी शो, फूड कोर्ट के अलावा स्कूल व कॉलेज के बच्चों एवं युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम की भव्यता को ध्यान में रखते हुए बैद्यनाथ महोत्सव की सारी तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लिया जाय।
स्थानीय कला के साथ लोक कलाओं को मिलेगा बढ़ावा
भारत में लोक कला और संस्कृति की एक समृद्ध परंपरा रही है, और राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के माध्यम से उन पारंपरिक लोक नृत्य विधाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही महोत्सव का उद्देश्य स्थानीय कलाकारों के अलावा लोक कलाओं को बढ़ावा देना और लोक कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है।
ताकि वे अपनी कला को और अधिक लोगों तक पहुंचा सकें और लोगों को अपने संस्कृति से रूबरू कराया जा सके।