झारखंड की आवाज

आवास के नाम पर अवैध वसूली पंचायत सचिव, भीएलई व बिचौलिया को बनाया बंधक -

आवास के नाम पर अवैध वसूली पंचायत सचिव, भीएलई व बिचौलिया को बनाया बंधक

पाकुड़ सदर प्रखंड अंतर्गत पृथ्वीनगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध वसूली के आरोप में ग्रामीणों ने शनिवार को पंचायत सचिव, वीएलई और एक बिचौलिया को बंधक बना लिया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद तीनों को छोड़ा गया। हालांकि आक्रोशित ग्रामीण बीडीओ को स्थल पर आकर जांच करने और कार्रवाई करने की मांग पर अड़े थे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बूझकर तीनों को छुड़ाया और साथ लेकर गई।

आवास के नाम पर 15000 , 20000 और 30000 की वसूली

इस दौरान मौके पर मौजूद पृथ्वीनगर पंचायत के पूर्व मुखिया मो.अजहरूल शेख ने बताया कि आवास के नाम पर अवैध वसूली हो रही थी। अबुआ आवास के लाभुकों के से मोटी रकम की वसूली किया गया। मुखिया पति सलीम शेख के इशारे पर लाभुकों से किसी से 15,000, किसी से 20,000 तो किसी से 30,000 रुपए तक की वसूली की गई। जिसने नहीं दिया,उसका नाम काट दिया गया। इनमें इमाज शेख एक लाभुक है, जिन्होंने अपना मोबाइल बेचकर मुखिया को पैसा दिया। लेकिन मुखिया के डिमांड के मुताबिक पूरी रकम नहीं दे पाने की वजह से उनका नाम लिस्ट से काट दिया गया। आज प्रधानमंत्री आवास देने केनाम पर मुखिया के दो व्यक्ति पंचायत सचिव की मौजूदगी में पैसा ले रहा था। ग्रामीणों ने पैसा लेते पकड़ लिया और तीनों को बंधक बना लिया। इस दौरान लाभुक मरियम खातून और निसनारा बीवी ने भी बताया कि मुखिया के नाम पर मेंबर के हाथ से 5,000 रुपए लिया गया है।

समीर शेख ने बताया…..

वहीं समीर शेख नाम के व्यक्ति ने बताया कि पांच नंबर वार्ड के मेंबर इमाम ने पहली किस्त 30,000 में से 5000 रुपए ले लिया। इसके बाद 50,000 की दूसरी किस्त मिलने के बाद10,000 रुपए ले लिया। एक और लाभुक हजीरा बीबी के बेटे इमाद ने कहा कि मुझे भी दो बार में 15,000 रुपए लिया है। उन्होंने कहा कि 1,00,000 (एकलाख) रुपए और आना है। इसके लिए 20,000 रुपए की मांग मुखिया के द्वारा की जा रही है। इस दौरान कई और लाभुकों ने भी मुखिया और मेंबर पर पैसा लेने का आरोप लगाया। इनमें अब्दुल रऊफ उर्फ रॉकी, 11 नंबर वार्ड के इमाम और तीन नंबर वार्ड के फोशी का भी नाम लिया। इन वार्ड सदस्यों पर आरोप लगाया गया है। कि उनके द्वारा आवास के नाम पर मोटी रकम ली गई कहा था।

भी एल ई ने कहा खुशी से 100 200 दे रहा था कोई दबाव नहीं दिया

एक सवाल के जवाब में पंचायत सचिव नसीमुद्दीन शेख ने कहा कि बंधक बनाए गए यह दोनों व्यक्ति सरकारी तौर पर अधिकृत नहीं है।बंधक बनाए गए वीएलई एवं अन्य व्यक्ति ने कहा इस दौरान बंधक बनाए गए वीएलई अब्दुल रऊफ ने कहा कि पीएम आवास का ऑनलाइन करने के लिए आया था। इसी के लिए खुशी-खुशी 100 या 200 लिए गए हैं। किसी पर कोई दबाव नहीं दिया गया है। जबकि बंधक बनाए गए दूसरे व्यक्ति ने बताया कि फॉर्म भरने के लिए 100 रुपए करके लिया जा रहा था।पंचायत सचिव ने कहा इसी दौरान पंचायत सचिव मो. नसीमुद्दीन शेख ने कहा कि अभी पीएम आवास का सर्वे चल रहा है। मैं सर्वे कर रहा था। मेरे साथ मुखिया जी के भेजे गए दो व्यक्ति भी मौजूद थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने मुझे बताया कि आवास नाम पर पैसा लिया जा रहा है। ग्रामीणों ने इन दोनों व्यक्ति और कुछ वार्ड मेंबर का भी नाम लिया। मैंने हालांकि अभी तक किसी से जानकारी नहीं ली है। उन्होंने बताया कि अबुआ आवास के नाम पर पहले भी किसी से 10,000 किसी से 20,000 किसी से 35,000 तक रुपए लेने की बात कही जा रही थी मुझे कुछ लाभुकों ने इसकी जानकारी दिया था।

मुखिया पति ने कहा षड्यंत के तहत ये सब किया गया

उसी दौरान मैंने लाभुकों से किसी तरह का पैसा नहीं देने को मुखिया पति सलीम शेख ने कहा इधर मुखिया पति सलीम शेख ने कहा कि पृथ्वी नगरपंचायत की मुखिया महिला है। जिस दौरान का मामला बताया जा रहा है, तब वहां मुखिया नहीं थी। मुखिया पति होने के नाते मैं यह कह सकता हूं कि आवास या किसी भी योजना के नाम पर पैसा लेने का आरोप निराधार और सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि यह विलेज पॉलिटिक्स है और षड्यंत्र के तहत इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं तथा मनगढ़ंत घटना को अंजाम दिया रहा है। ग्रामीणों का जो आरोप है,निश्चित रूप से प्रशासन जांच करेगी और जांच में हरसंभव सहयोग करूंगा।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा मामला गंभीर है

बीडीओ ने कहा इधर बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने कहा कि मैं महिला दिवस के कार्यक्रम में था मुझे घटना की सूचना मिली है। लेकिन पूरी जानकारी नहीं मिली है। काफी गंभीर मामला है मैं घटना की जानकारी लूंगा और जांच करूंगा। अगर मामला सही पाया गया तो निश्चित रूप से दोषियों पर कार्रवाई होगी।

Leave a Comment