सौहार्दपूर्ण के साथ मनाई होली का त्यौहार, हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
मोहनपुर: थाना परिसर मे मंगलवार को होली के दौरान क्षेत्र में पूर्व की तरह सामान्य व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।

जिससे बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी एवं स्थानीय लोगों को बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह रंगों का त्योहार आपसी प्रेम भाईचारे एवं सौहार्द का संदेश देता है। ताकि आपसी भाई-चारे बना रहे। होली के इस पावन पर्व पर रासायनिक रंगों के स्थान पर हर्बल रंगों का प्रयोग करने तथा पानी की बचाव के लिए, पानी वाले रंगों के स्थान पर गुलाल व अबीर जैसे सूखे रंगों का प्रयोग कर होली त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की। थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने कहा कि हुडदंगियों और उभद्रव करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी नजर रहेगी।

क्षेत्र के विभिन्न गांव में होली के दौरान होने वाली गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली गई। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की समय रहते ही आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई किया जा सके। अश्लील गाने और डीजे को प्रतिबंधित बताया। पुलिस त्योहारों को लेकर पूरी तरह से तैयार है। किसी भी प्रकार के धार्मिक उन्माद एवं आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।