झारखंड की आवाज

“जय श्री राम” के नारों के साथ एनएच 18 पर टायर जलाकर किया जाम -

“जय श्री राम” के नारों के साथ एनएच 18 पर टायर जलाकर किया जाम

जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती धालभूमगढ़ प्रखंड के नरसिंहगढ़ स्थित हनुमान वाटिका मंदिर के महावीरी झंडा के समीप असामाजिक तत्वों द्वारा मांस रखने पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और विरोध शुरू कर दिया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आक्रोशित लोगों ने एनएच 18 पर टायर जलाकर जाम कर दिया। सैकड़ों लोगों ने “जय श्री राम” के नारों के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस- प्रशासन ने लोगों से रोड खाली करने का आग्रह किया, लेकिन भीड़ नहीं मानी. करीब पांच घंटे तक एनएच 18 पर तनाव की स्थिति बनी रही. बताया जाता है कि असमाजिक तत्वों ने मंदिर की घंटी समेत अन्य वस्तुएं भी गायब किया है. यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. आपको बता दें कि इससे पहले 17 फरवरी 2024 को भी मंदिर में प्लास्टिक में भरा मांस पाया गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट एक साल बीत जाने पर भी सामने नहीं आई, जिससे क्षेत्र में नाराजगी फैल गई है. इधर घटना की सूचना पर पहुंचे जमशेदपुर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि महावीरी झंडा के समीप से प्रतिबंधित मांस को जप्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है। विरोध कर रहे लोगों को समझा- बुझाकर शांत कराया गया है. जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर हिंदूवादी संगठन सनातन उत्सव समिति के अध्यक्ष चिंटू सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रशासन से दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि हिंदुओं के पर्व में ही इस तरह की घटनाएं होती है जिससे सामाजिक समरसता बिगड़ रहा है. हालांकि उन्होंने भरोसा जताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई करेगी।

Leave a Comment