झारखंड की आवाज

पीएम और सीएम 15 अगस्त को गोड्डा को दे सकते हैं बड़ी सौगात - Bkd News Jharkhand -

पीएम और सीएम 15 अगस्त को गोड्डा को दे सकते हैं बड़ी सौगात – Bkd News Jharkhand

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ranchi पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव (Pradip Yadav Godda) के प्रयास से 15 अगस्त के दिन गोड्डा को बड़ी सौगात मिल सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में विधायक प्रदीप यादव की अच्छी पहल शुक्रवार को विधायक ने गोड्डा में शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए उच्च अधिकारियों से मुलाकात की। और बी.एड. कॉलेजों की मान्यता को लेकर राहुल पुरवार, प्रधान सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, ने आश्वासन दिया कि बी.एड. कॉलेजों की पुनरमान्यता की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जल्द पूरी होगी। वही गोड्डा इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर कहा कि 15 अगस्त 2025 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा उद्घाटन की तैयारी है । प्रो. मदन गोपाल कियारी प्रिंसिपल नियुक्त। अगले 3 माह तक पढ़ाई बी.आई.टी. सिंदरी में, फिर गोड्डा शिफ्ट। आगे कहा कि हॉस्टल सुविधा की मांग पर भी सकारात्मक विचार किया गया। उच्च विद्यालय अपग्रेड दामा, लीलादह, कस्तूरी और चौराजोर उच्च विद्यालयों को +2 में अपग्रेड करने पर स्कूली शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से चर्चा, जल्द समीक्षा का किया वादा। गोड्डा कॉलेज वन भूमि समस्या के समाधान के लिए नए सिरे से कार्य शुरू।

Leave a Comment