देवघर इन दिनों सरकारी योजना के लाभुकों को और योजना का लाभ दिलाने के नाम पर साइबर ठग भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।

इसी तरह का ताजा मामला देवघर शहरी क्षेत्र में स्थित संत फ्रांसिस स्कूल के एक बस चालक को पीएम किसान का लिंक भेजकर अज्ञात द्वारा उसके एकाउंट से पांच हजार रुपये की साइबर ठगी कर लिया गया। इस संबंध में वह गुरुवार दोपहर बाद मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा बताया कि वह गाड़ी चला रहा था। उस दौरान उसका मोबाइल बेटे के हाथ में था। किसी अज्ञात द्वारा वाट्सअप पर फर्जी तरीके से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लिंक बनाकर भेजा और पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने का झांसा दिया गया। बस चालक के बेटे ने उक्त लिंक को टच कर दिया और पल भर में उसके एकाउंट से पांच हजार रुपये की निकासी हो गयी। इस संबंध में आवेदन देकर पीड़ित ने साइबर थाने की पुलिस से कार्रवाई का आग्रह किया है।