हजारीबाग जिले में नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री और सेवन के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है ।

इस कड़ी में हजारीबाग पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। लोहसिंघना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो मोटरसाइकिलों के साथ पांच केजी तीन सौ 95 ग्राम अफीम एवं रासायनिक पदार्थ, दो मोबाइल फोन और एक लाख दस हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध नशीले पदार्थ अफीम की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर लोसिंगाना थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें दो तस्करों को धर दबोचा गया।एसपी ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि यदि किसी को नशीले पदार्थों से जुड़ी कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

बरामद सभी समानों को विधिवत जप्त किया गया तथा इस संबंध में लोहसिंचना थाना में विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जय प्रकाश नारायण केन्द्रीय कारा भेज दिया गया है इससे नशा के सौदागरों के बीच भय का माहौल है पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील किया है कि नशाखोरी करने वालों इसके व्यापार में संलिप्त लोगों की जानकारी पुलिस को दें तथा इनका विरोध करें स्वच्छ समाज के लिए यह आवश्यक है।