बोकारो जिले में 29 मई की शाम सेक्टर 12 में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई करते हुए सेक्टर 12 थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और पीड़िता से पूछताछ करने के बाद पता चला कि चार व्यक्तियों द्वारा दुदी बाजार से घर छोड़ने के बहाने एक टोटो में बिठाकर उस महिला और उसके पति को सेक्टर 12 स्थित एक खंडहर नुमा स्कूल में ले जाकर पति को बंधक बनाकर महिला के साथ बारी-बारी से जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया।

उसके उपरांत अविलंब उक्त महिला को चिकित्सीय जांच के लिए और फर्द बयान के लिए कांड को अंकित किया गया। इस कांड के उद्वेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बोकारो एसपी हरबिदर सिंह के द्वारा सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में SIT का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल कुल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अपराधियों का विवरण किस प्रकार विशाल कुमार 20 वर्ष पिता स्वर्गीय केला राम रिक्शा स्टैंड बालू बाजार थाना बीएस सिटी जिला बोकारो कृष्णा कुमार 22 वर्ष पिता रामपाल लोहरा डोमपाड़ा दूदी बाग बाजार थाना बीएससिटी जिला बोकारो अजय कुमार 20 वर्ष पिता धर्मेंद्र चौधरी सेक्टर 12 ए क्वार्टर नंबर 1158 थाना 12 जिला बोकारो साहिल कुमार उम्र 18 वर्ष पिता सुरेश उरांव डोमपाड़ा दूदी बाग बाजार थाना बीएस सिटी जिला बोकारो।