हजारीबाग पुलिस ने बड़कागांव अनुमंडल क्षेत्र में संभावित बड़ी नक्सली घटना को विफल करते हुए तरहेसा जंगल स्थित घाटगोसाई के पास टीपीसी के एरिया कमांडर प्रशांत जी उर्फ अवधेश सिंह समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

हजारीबाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी के 7-8 उग्रवादी किसी बड़ी साजिश की तैयारी में हैं। इसके बाद एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई और सशस्त्र बलों के साथ सर्च अभियान चलाया गया।
हत्या, फायरिंग, फिरौती और CLA एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार नक्सलियों में प्रशांत के अलावा आदित्य गंझू, देवेन गंझू, धरम गंझू और रूपलाल गंझू शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक अमेरिकी AR-15 M-4 कार्बाइन राइफल, तीन देशी कट्टा, एक पिस्टल, 28 जिंदा कारतूस, नौ मोबाइल फोन, टीपीसी पर्चा, पिठ्ठू बैग और अन्य सामग्री बरामद की है।

गिरफ्तार प्रशांत जी पर पूर्व में हत्या, फायरिंग, फिरौती और CLA एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। 1 जून को BGR कंपनी की गाड़ियों में आगजनी की घटना में भी इनकी संलिप्तता सामने आई है। सभी नक्सलियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।