झारखंड की आवाज

पुलिस ने पूर्व सैनिकों के साथ की मारपीट , पूर्व सैनिक संगठन में उबाल -

पुलिस ने पूर्व सैनिकों के साथ की मारपीट , पूर्व सैनिक संगठन में उबाल

जमशेदपुर जुगसलाई थाने में सैनिक सूरज राय के साथ मारपीट और बर्बरतापूर्ण कार्रवाई का मामला अब तूल पकड़ने लगा है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रविवार को शहर के पूर्व सैनिक और सैनिक सूरज राय के परिजनो के साथ भारी संख्या में सिविल सोसाइटी के लोग जुगसलाई थाना पहुंचे और सैनिक सूरज राय के साथ हुए अमानवीय व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई. साथ ही अविलंब सैनिक को रिहा करने की मांग की है. इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी के निर्देश पर पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है।

सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि सारे बिंदुओं पर जांच चल रही है यदि पुलिस के अधिकारी दोषी होंगे तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना हुई थी सैनिक को किन परिस्थितियों में जेल भेजा गया है । और उन्हें जेल भेजने से पूर्व सेना के प्रोटोकॉल का पालन हुआ है कि नहीं इन सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है। इधर पूर्व सैनिकों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मोर्चा खोल दिया है और दोषी थानेदार और पुलिस कर्मी को निलंबित करने और सैनिक को ससम्मान रिहा करने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Comment