जमशेदपुर जुगसलाई थाने में सैनिक सूरज राय के साथ मारपीट और बर्बरतापूर्ण कार्रवाई का मामला अब तूल पकड़ने लगा है।

रविवार को शहर के पूर्व सैनिक और सैनिक सूरज राय के परिजनो के साथ भारी संख्या में सिविल सोसाइटी के लोग जुगसलाई थाना पहुंचे और सैनिक सूरज राय के साथ हुए अमानवीय व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई. साथ ही अविलंब सैनिक को रिहा करने की मांग की है. इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी के निर्देश पर पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है।

सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि सारे बिंदुओं पर जांच चल रही है यदि पुलिस के अधिकारी दोषी होंगे तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना हुई थी सैनिक को किन परिस्थितियों में जेल भेजा गया है । और उन्हें जेल भेजने से पूर्व सेना के प्रोटोकॉल का पालन हुआ है कि नहीं इन सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है। इधर पूर्व सैनिकों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मोर्चा खोल दिया है और दोषी थानेदार और पुलिस कर्मी को निलंबित करने और सैनिक को ससम्मान रिहा करने की मांग कर रहे हैं।