रांची झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी इतने अनुभवी नेता होने के बाद भी बिना कुछ सोचे समझे हर मुद्दे पर ट्वीट कर देते हैं ।

उन्होंने आरोप लगाया कि उनके ट्वीट के कारण आफताब अंसारी गायब हो जाते हैं। आगे कहा कि कौन है हिन्दू टाइगर फोर्स कौन संचालित कर रहा है , अगर मुस्लिम टाइगर फोर्स होता और किसी हिन्दू भाई की हत्या हो जाती तो आग लग जाता ।
हमारा समाज सुरक्षित नहीं, मुख्यमंत्री से मिलकर रखेंगे अपनी बात
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि यहां हमारा समाज सुरक्षित नहीं है मुस्लिम भाइयों ने सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है। हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में इतना अच्छा काम कर रहे हैं फिर भी हमें परेशान किया जा रहा है।
हम इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे कुछ पुलिसकर्मी बीजेपी से मिले हुए हैं और मुस्लिम समाज के लोगों को प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि सीसीटीवी में साफ दिख रहा है वह भाग रहा है इसमें गहरी साजिश है हम इसकी जांच कराएंगे छोड़ेंगे नहीं।