साहेबगंज राजमहल थाना क्षेत्र के कल्याणचक हटिया बाजार स्थित न्यू दीपक ज्वेलर्स शॉप में हुए लूटकांड और फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।

साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिल को भी बरामद किया हैं। मामले को लेकर राजमहल के एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी ने बताया कि साहिबगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी दल के द्वारा यह सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि दुमका से मंगाई गई डॉग एस्कॉर्ट टीम और साहिबगंज तकनीकी शाखा के मदद से घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। इससे अपराधियों की पहचान में तेजी आई और उसी आधार पर तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई । राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी ने कहा यह पूरी लूट की घटना पूर्व नियोजित थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से तीन अपराधी गिरफ्त में हैं। बाकी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में राजमहल थाना कांड संख्या-174/25 दर्ज कर धारा-309(4)/115(2)/351(2) BMS एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत अनुसंधान किया जा रहा है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वहीं घटना में शामिल अन्य सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।