झारखंड की आवाज

थाना प्रभारी और पीएलभी को मिला पॉक्सो और MACT Act की विस्तृत जानकारी -

थाना प्रभारी और पीएलभी को मिला पॉक्सो और MACT Act की विस्तृत जानकारी

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Deoghar Court News// प्रधान जिला एवं न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री अशोक कुमार तथा तृतीय उपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष POCSO न्यायालय श्री राजेन्द्र कुमार सिन्हा एवं डॉक्टर उलासिता की उपस्थिति में MACT एवं पॉक्सो एक्ट (POCSO ACT) संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का शुभारंभ दिप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यशाला में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अशोक कुमार के द्वारा मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (MACT) एवं पॉक्सो एक्ट (POCSO) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बुधवार को आयोजित इस कार्यशाला में देवघर जिला के सभी थाना प्रभारी तथा थाना में नियोजित PLV को जानकारी प्रदान की गई ।

साथ ही विशेष न्यायालय POCSO कोर्ट श्री राजेन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा POCSO से संबंधित विस्तृत जानकारी दी तथा देपेन्थिनी के द्वारा मंच का संचालन किया गया तथा अंत में डालसा सचिव श्री संदीप निशित बारा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस मौके पर चीफ LADC सज्जन कुमार मिश्र MACT में संसाधन व्यक्ति और डॉक्टर उलासिता POCSO में संसाधन व्यक्ति के रूप में मौजूद थे । मौके पर LADC के विज्ञय अधिवक्ता गण और डालसा कर्मी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply