झारखंड की आवाज

Deoghar News। मोहनपुर में 20 एकड़ में बनेगा पॉलीटेक्निक कॉलेज -

Deoghar News। मोहनपुर में 20 एकड़ में बनेगा पॉलीटेक्निक कॉलेज

देवघर जिलेवासियों के साथ स्थानीय बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर के निर्देशानुसार देवघर जिला अन्तर्गत राजकीय पोलिटेकनिक के निर्माण हेतु अंचल मोहनपुर के मौजा-चिगुरायडीह अंतर्गत 20 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया है, ताकि जिले के बच्चों को यहां काॅलेज खुलने के बाद फायदा हो और अपनी पढ़ाई सुविधानुसार पूरी कर सके। इसके अलावा आधुनिक सुविधाओं के साथ पोलटेक्निक कोलेज भवन का निर्माण कराया जाएगा, जहाँ सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही कोलेज भवन में क्लास रुम, प्रयोगशाला, छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग होस्टल का सुविधा, कैंटीन सुविधा है। शिक्षकों व कर्मचारियों को रहने का आवास, खेल मैदान, पार्किंग और पुस्तकालय समेत सभी सुविधाएं होगी ।

Leave a Comment