
जमशेदपुर पोटका विधानसभा क्षेत्र के खड़िया शाही स्थित पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जो पूरे राज्य में पेंटिंग बनाने के लिए जाना जाता है। शनिवार को इस विद्यालय का नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार ने नारियल फोड़ कर किया। इस विद्यालय के नवीनीकरण में 5 करोड़ 55 लाख 92 हजार की लागत से तैयार किया जाएगा। वहीं शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा शिक्षा के स्तर को बढ़ाने को लेकर लगातार सरकार प्रयासरत है। उसी की नियमित आज एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का शिलान्यास किया गया। साथ ही यहां डिग्री कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज का सौगात भी बहुत जल्द दिया जाएगा। वहीं क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने कहा चुनाव के समय में जो वादे किए थे।वह अब धीरे-धीरे हम अपनी जनता को समर्पित कर रहे हैं और मेरी यह प्रयास रहेगी कि पोटका विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा के हब के रूप में तैयार करें. ताकि इस विधानसभा के बच्चे भी देश और दुनिया में अपना नाम रोशन करें।