दुमका अपने एक एपिसोड मोटका के वियाह 2 मे प्राची को भांजी का रोल मिला है। प्राची पहली बार किसी एपिसोड में काम कर रही है उन्होंने कहा कि मुझे यकीन नहीं था कि मुझे इस तरह के काम में रोल मिलेंगे।

क्योंकि प्राची कोरोना के समय से ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से फेमस हो गई है उन्हें इस तरह के एपिसोड में काम करने से स्थानीय लोगों में भी खुशी देखने को मिल रही है। अमित परिमल जो यूट्यूब में प्रसिद्ध कलाकार में से एक है उन्होंने मीडिया को बताया कि हम लोग साउथ के लोगों को देखकर इस तरह के एपिसोड बनाने को सोचा। पहली बार बनाने के बाद लोगों का उसे तरह का रिस्पांस नहीं मिल रहा था लेकिन धीरे-धीरे लोगों का रिस्पांस बढ़ाते चला गया आज दूसरे एपिसोड पर हम लोग काम कर रहे हैं।
तुलसी राजपूत जो इस एपीसोड में अपनी रोल अदा की है उन्होंने कहा कि अगर बॉलीवुड की दुनिया में भी जाना होगा तो हम लोग अपने ही बोलचाल रीति रिवाज को आगे बढ़ाएंगे।