झारखंड की आवाज

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु देवघर AIIMS के प्रथम दीक्षांत समारोह में होगी शामिल -

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु देवघर AIIMS के प्रथम दीक्षांत समारोह में होगी शामिल

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Deoghar Aiims News। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), देवघर में 31 जुलाई, 2025 को अपराह्न 3:00 बजे से 4:00 बजे तक प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राष्ट्र्पति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु होगी एवं अध्यक्षता एम्स देवघर के अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) एन.के. अरोड़ा करेंगे। अन्य गणमान्य विशिष्ट अतिथिगण में झारखण्ड राज्य के राज्यपाल संतोष गंगवार , स्वास्थ्य मंत्री, झारखण्ड सरकार, डॉ. इरफान अंसारी, व एम्स देवघर संस्थान निकाय सदस्यगण पायल बंसल, राजू सिंह, श्री के.पी. सिन्हा, शिवकांत मिश्रा के साथ स्थानीय विधायक देवघर सुरेश पासवान, पूर्व विधायक देवघर नारायण दास के अलावा निवेदिता शुक्ला वर्मा, सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय व पेट्रोकेमिकल, भारत सरकार, ले. जनरल अशोक जिंदल, निदेशक, एम्स रायपुर एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे। इस समारोह में स्वागत भाषण एम्स देवघर संस्थान निकाय के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एन. के. अरोड़ा करेंगे एवं सस्थान के कार्यकारी निदेशक सह मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ सौरभ वार्ष्णेय संस्थान के क्रमिक प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे ।

यह एक कार्यक्रम नहीं यह उन वर्षों की मेहनत, संघर्ष और सफलता का उत्सव है…

यह समारोह न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव होगा, बल्कि राष्ट्र सेवा के लिए तैयार हो रहे भावी स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों का उत्साहवर्द्धन भी करेगा। यह एम्स देवघर के लिए एक गौरवशाली क्षण है, क्योंकि संस्थान विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने के लिए इस महत्त्वपूर्ण आयोजन की रुपरेखा तैयार कर रहे हैं। दीक्षांत समारोह केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह उन वर्षों की मेहनत, संघर्ष और सफलता का उत्सव है, जो विद्यार्थियों ने अपने ज्ञानार्जन से सफर में प्राप्त किए हैं।

समारोह की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं

यह वह दिन है जब उनके परिश्रम को सम्मानित किया जाता है और वे शिक्षा जगत से निकलकर समाज की मुख्यधारा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए तैयार होते हैं। यह दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और अतिथियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बनेगा। आयोजन की हर छोटी-बड़ी व्यवस्था को सुनियोजित रूप से पूरा करने की जिम्मेदारी के लिए एम्स देवघर प्रशासन ने विभिन्न कमिटयों का निर्माण किया है तथा सभी आवश्यक प्रक्रियाएँ, आयोजन स्थल, व्यवस्थाएँ एवं अन्य आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। संकाय सदस्य, गैरसंकाय सदस्य एवं छात्रों के सामूहिक प्रयास से इस समारोह को भव्यता और गरिमा प्रदान करेगा। संस्थान अपने कार्यकारी निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय महोदय के कुशल नेतृत्व एवं सभी के सहयोग और समर्पण से इस आयोजन को एक नई उँचाई पर ले जाने में सफल होंगे।

एम.बी.बी.एस. 2019 बैच के उतीर्ण छात्र/छात्राओं के साथ ग्रुप फोटोग्राफी होगी

इस गौरवपूर्ण अवसर पर राष्ट्र्पति महोदया के साथ देवघर संस्थान के संकाय गण एवं एम.बी.बी.एस. 2019 बैच के उतीर्ण छात्र/छात्राओं के साथ ग्रुप फोटोग्राफी होगी। इसके उपरांत झारखण्ड के स्थानिक कला संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा महामहिम राष्ट्र्पति महोदया का पारम्परिक तरीके से लोकनृत्य द्वारा स्वागत किया जाएगा।

छात्र/छात्राएँ को दीक्षांत समारोह में उपाधि प्रदान की जाएगी

तत्पश्चात महामहिम राष्ट्र्पति महोदया एकेडमिक परेड में एम्स देवघर के वरीय संकाय सदस्यगण के साथ शामिल होंगे। कार्यकारी निदेशक सह मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने आगे बताया कि एम्स देवघर में एम.बी.बी.एस. 2019 बैच में 48 छात्र/छात्राएँ एम.बी.बी.एस. पाठ्‌यक्रम उतीर्ण कर अपना इंटर्नशिप पूरा कर लिए जिन्हें इस दीक्षांत समारोह में उपाधि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर एम्स देवघर संस्थान से वर्ष 2019 बैच के एम.बी.बी.एस. पाठ्‌यक्रम उतीर्ण तीन उत्कृष्ट छात्रों को क्रमश: स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक व एक छात्र को उत्कृष्ट उपस्थिति हेतु पदक के अलावा सभी 48 छात्र/छात्राओं को एम.बी.बी.एस. डिग्री की उपाधि प्रदान की जाएगी।

वर्त्तमान में एम्स देवघर में एम.बी.बी.एस के छात्र छात्राएं

  • 2020 बैच में 62 छात्र/छात्राएँ एम.बी.बी.एस. उतीर्ण कर इंटर्नशिप कर रहे हैं
  • 2021 बैच में 100 छात्र/छात्राएँ,
  • 2022 में 125 छात्र/छात्राएँ
  • 2023 में 124 छात्र/छात्राएँ
  • 2024 में 125 छात्र/छात्राएँ एमबीबीएस पाठ्‌यक्रम कर रहे हैं।

बी.एस.सी नर्सिंग पाठ्‌यक्रम के छात्र छात्राएं

  • 2021 बैच में 59 छात्र/छात्राएँ
  • 2022 में 36 छात्र/छात्राएँ
  • 2023 को 57 छात्र/छात्राएँ
  • 2024 को 58 छात्र/छात्राएँ बी.एस.सी नर्सिंग प्रतिष्ठा की पढ़ाई कर रहे हैं।

एम्स देवघर पहला संस्थान है जो पब्लिक हेल्थ में स्नातक एवं परास्नातक कराएगी

इसके अलावा इस संस्थान में एमडी/ एमएस/ एमसीएच/ डीएम पाठ्‌यक्रम में 51 छात्र/छात्राएँ और एमएससी नर्सिंग में 11 छात्र/छात्राएँ तथा पारामेडिकल में 6 छात्र/छात्राएँ अध्ययनरत हैं। पूरे भारतवर्ष में एम्स देवघर पहला संस्थान है जो पब्लिक हेल्थ में स्नातक एवं परास्नातक दो नए पाठ्‌यक्रम की शुरूआत अगस्त, 2025 से करने जा रही है जिसमें कुल 10 सीटें उपलब्ध होंगी।

Leave a Comment