देवघर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय देवघर दौरा टल गया है। इस संबंध में राष्ट्रपति भवन से राजभवन व देवघर एम्स प्रबंधन को सूचना दे दी गई है।

महामहिम 10 जून को देवघर आने वाली थी। 10 जून की रात को देवघर परिसदन में ही रात्रि विश्राम करती और 11 जून को बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद देवघर एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल होती। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर देवघर एयरपोर्ट से लेकर परिसदन, बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर और देवघर एम्स में जोर सौर से सभी तैयारियां पूरी की जा रही थी। दीक्षांत समारोह को लेकर एम्स निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने बीते कल ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें दीक्षांत समारोह के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन अब दौरा स्थगित होने की वजह से दीक्षांत समारोह भी टल गया है। नई तारीख की घोषणा जल्द होने की संभावना जताई जा रही है।