
देवघर केन्द्रीय कारा, देवघर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, देवघर अशोक कुमार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। उच्च कक्षपाल एवं कक्षपालों द्वारा माननीय को सलामी दी गई। निरीक्षण के क्रम में पाकशाला, पुरूष वार्ड, महिला खण्ड, कारा अस्पताल एवं पुस्तकालय इत्यादि का निरीक्षण किया गया। पाकशाला में बंदियों को दी जाने वाले भोजन का निरीक्षण किया गया, भोजन एवं कारा के पाकशाला तथा कारा के भीतर साफ-सफाई देख कर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, देवघर द्वारा कारा प्रशासन की सराहना की। निरीक्षण के दौरान कारा में संसीमित पुरूष बंदी एवं महिला बंदी को अपराध एवं गलत रास्ते को छोड़कर समाज के मुख्यधारा से जुड़ने का मार्गदर्शन दिया गया एवं केश तथा वकील से संबंधित जानकारी दिया गया। निरीक्षण के क्रम में संजीव कुमार बारा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, देवघर, संजय कुमार कार्यालय अधीक्षक, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, देवघर उपस्थित थे। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, देवघर द्वारा कारापाल प्रमोद कुमार को संसीमित बंदियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण की व्यवस्था कराने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया। मौके पर कारापाल प्रमोद कुमार, कारा लिपिक पवन रूण्डा, कम्प्यूटर ऑपरेटर उपेन्द्र सिंह, मिथलेश कुमार, उच्च कक्षपाल रौशन कुमार, कक्षपाल अरूण कुमार सहित अन्य काराकर्मी उपस्थित थे।