देवघर जिला मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के त्रिनगर में आज भाकपा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव का जन आक्रोश रैली होने वाला है ।

जिसको लेकर भाकपा माले के जिला कमेटी ने पूरी तैयारी कर ली है। यह जन आक्रोश रैली NH 114 A में जमीन एवं मकान का बगैर मूवावजा दिए आठ मकान पर बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त करने के खिलाफ किया जा रहा है।
गीता मंडल के नेतृत्व में निकाला गया था विशाल जुलूस
इससे पहले ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य गीता मंडल के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस निकाला था जो देवघर – बासुकीनाथमुख्य सड़क हिंडोलावरन से लेकर बसडीहा तक चला। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने भाकपा कामरेड गीता मंडल के नेतृत्व में फोर लेन सड़क निर्माण कंस्ट्रक्शन कार्यालय तीर नगर के पास धरना प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रर्दशन के दौरान गीता मंडल ने स्थानीय लोगों का समर्थन करते हुए जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की स्थानीय जिला प्रशासन ने विस्थापितों के साथ दुर्व्यवहार किया । अनुमंडल पदाधिकारी ने बिना समय दिए घर तोड़वा दिया, जिससे कई लोग बेघर हो गये, और लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ। गीता मंडल ने बताया कि जिन लोगों को भूमि का भुगतान नहीं किया गया था, उनका भी घर तोड़ा गया और उनका सामान बाहर फेंक दिया गया। इस दौरान धरना प्रदर्शन में कार्यकताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांग की प्रभावित परिवारों को उचितमुआवजा और पुनर्वास मिले। इसके अलावा मुखिया पांडु कापरी ने कहा की जिला प्रशासन के द्वारा बिना नोटिस के अचानकस्थानीय ग्रामीणों का घर तोड़ दिया, जिससे ग्रामीणों को इस ठंड में बहार ही रात में रहना पडा। आज कॉमरेड राजकुमार यादव विशाल जन आक्रोश रैली को संबोधित करेंगे ।