झारखंड की आवाज

राशन कार्ड का Ekyc कराने को लेकर हटिया में चलाया जनसंपर्क अभियान -

राशन कार्ड का Ekyc कराने को लेकर हटिया में चलाया जनसंपर्क अभियान

देवघर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शशांक शेखर ने बताया कि राशन कार्ड धारी लाभुकों का ई केवाईसी कराने के लिए सरकार द्वारा बार-बार प्रचार प्रसार करने के लिए पंपलेट /लीफलेट आदि का वितरण आम जनता के बीच में किया जा रहा है ।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताकि वैसे लोग जो अभी तक ई केवाईसी नहीं करवा पाए हैं, ई केवाईसी करवा सकें। अन्यथा उनका नाम राशन कार्ड से डिलीट हो सकता है । सभी डीलरों को जिला प्रशासन आपूर्ति विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे पंपलेट का वितरण कर दिया गया है । सभी डीलर अपने-अपने पोषक क्षेत्र में ढोल -नगाड़े के साथ-साथ पंपलेट वितरण करते हुए प्रचार -प्रसार करते नजर आ रहे हैं । इसी कड़ी में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी देवघर शशांक शेखर ने रोहिणी स्थित हटिया में लोगों के बीच जाकर पंपलेट का वितरण किया तथा बताया कि आप लोग अधिक से अधिक छूटे हुए लोगों का ई केवाईसी करवा ले। जो बाहर में रह रहे हैं उनको फोन के माध्यम से सूचित करें। उनका केवाईसी वही किसी डीलर के पास हो जाएगा। जिनकी उम्र अधिक हो गई है ,अंगूठा नहीं लग रहा है उन्हें बताया गया की अंतिम तिथि के बाद सरकार कोई न कोई निर्णय अवश्य लेगी। क्योंकि बहुत अधिक संख्या में बुजुर्ग लोग का ई केवाईसी नहीं हो रहा है। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि ई केवाईसी की तिथि एक बार पुनः 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ाई जा सकती है। क्योंकि 100% ई केवाईसी पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी लाभार्थियों के लिए ई केवाईसी प्रकिया चल रही है। ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो और दोहराव को रोकने तथा निर्वाण सब्सिडी आवंटन की सुविधा सुनिश्चित हो सके। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि सभी डीलरों को हिदायत दिया गया है कि जल्द से जल्द आप लोग अपना आधार कार्ड बैंक पासबुक पैन कार्ड एवं आवश्यक जरूरी कागजात प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में जमा करें ताकि आपका आपका स्पर्श अकाउंट खोला जा सके जिससे आपको ससमय पारिश्रमिक का भुगतान किया जा सकेगा। मौके पर डीलर परमेश्वर मंडल, रामदेव दास ,गौतम कुमार राय ,मुकेश यादव ,साजन पांडे, सुनील कुमार के साथ-साथ दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment