
धनबाद// निरसा के एग्यारकुण्ड प्रखण्ड अंतर्गत शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत के मुंडाधौड़ा में रेलवे किनारे बसे करीब 50 घरों को आसनसोल रेल मंडल की टीम ने हटा दिया। शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान शाम पांच बजे खत्म हुआ। अतिक्रमण हटाने में तीन जेसीबी मशीन लगे थे। अधिकांश मिट्टी का घर होने के कारण टीम को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। इस अभियान से लगभग ढाई सौ की आबादी प्रभावित हुई है। लोगों ने पड़ोसियों के घरों एवं सामुदायिक भवन में शरण ली। इससे पहले टीम ने शुक्रवार के शाम अवैध कब्जा हटाने को लेकर लोगों को माइक से चेतावनी दी थी। स्वत: अपने घर का सामान हटा लेने को कहा था।
50 घरों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया
बुल्डोजर चलने से पहले ही लोगों ने जरूरी सामान हटा लिये थे। छह सात घरों को रेलवे द्वारा पहले ही तोड़ा जा चुका है। रेलवे द्वारा ग्रामीणों को कई बार नोटिस दी जा चुकी है। विस्थापित ग्रामीणों ने धनबाद डीसी को पत्र लिख पुनर्वास की मांग की थी। डीसी के निर्देश पर एग्यारकुण्ड सीओ कृष्ण कुमार मरांडी ने उन्हे भूमि आवंटित कर बसाने की पहल की थी। लेकिन उन्हें बसाया नहीं जा सका। आसनसोल रेल डिविजन के सेक्शन इंजीनियर शिव कुमार के नेतृत्व में अवैध कब्जा हटाया गया। इस दौरान भारी संख्या में रेलवे पुलिस मौजूद थी। स्थानीय पुलिस मौके पर नहीं दिखी। रेलवे अधिकारी शिव कुमार ने कहा की अभी लगभग 40 मीटर तक का अतिक्रमण हटाया जा रहा है। ताकि संवेदक जल्द से जल्द फ्रेड कोरिडोर के लिए बिछाये जा रहे लाइन का कार्य प्रारम्भ कर सके। आज लगभग 50 घरों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा। ज्ञात हो कि कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के समीप फ्रंट कॉरिडोर निर्माण किया जाना है जिसके तहत यह अभियान चलाया जा रहा है पूर्व में भी दर्जनों घरों को तोड़ा जा चुका हैं।