देवघर रंगों का त्यौहार होली, एकता और खुशी की जीवंत भावना का प्रतीक है, जिसे पूरे भारत में उत्साह के साथ मनाया जाता है। इसको लेकर अलग-अलग दिशाओं में छह (06) होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

इस समस्या को दूर करने और यात्रियों के लिए परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए, हावड़ा और रक्सौल, सियालदह और गोरखपुर, कोलकाता और पटना, कोलकाता और जयनगर, हावड़ा और खातीपुरा तथा हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच विशेष ट्रेनें चलेंगी। ये विशेष ट्रेनें होली के त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त क्षमता और लचीलापन प्रदान करेंगी। इन होली त्यौहार स्पेशल ट्रेनों के चलने से 22,300 से अधिक बर्थ और 500 सीटें उपलब्ध होंगी।
हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल
03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 08.03.2025 (01 ट्रिप) को 23:00 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन 16:10 बजे रक्सौल पहुंचेगी तथा 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 09.03.2025 (01 ट्रिप) को 17:30 बजे रक्सौल से रवाना होगी और अगले दिन 10:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी और बैरगनिया स्टेशनों पर रुकेगी। इन ट्रेनों में साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल
03045 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 10.03.2025 और 13.03.2025 (02 ट्रिप) को 23:00 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन 16:10 बजे रक्सौल पहुंचेगी तथा 03046 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 11.03.2025 और 14.03.2025 (02 ट्रिप) को 17:30 बजे रक्सौल से रवाना होगी और अगले दिन 10:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी और बैरगनिया स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
सियालदह-गोरखपुर होली स्पेशल
03132 सियालदह-गोरखपुर होली स्पेशल दिनांक 08.03.2025, 10.03.2025 एवं 13.03.2025 (03 ट्रिप) को सियालदह से 18:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी तथा 03133 गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल दिनांक 09.03.2025, 11.03.2025 एवं 14.03.2025 (03 ट्रिप) को गोरखपुर से 13:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07:30 बजे सियालदह पहुंचेगी। ये ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह सहित झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र, छपरा ग्रामीण, छपरा, सीवान और देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
कोलकाता-पटना होली स्पेशल
03135 कोलकाता-पटना होली स्पेशल 11.03.2025 (01 ट्रिप) को 23:50 बजे कोलकाता से रवाना होगी और अगले दिन 10:45 बजे पटना पहुंचेगी तथा 03136 पटना-कोलकाता होली स्पेशल 12.03.2025 (01 ट्रिप) को 12:00 बजे पटना से रवाना होगी और उसी दिन 23:45 बजे कोलकाता पहुंचेगी। ये ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर और पटना साहेब स्टेशनों पर रुकेगी। इन ट्रेनों में साधारण द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
कोलकाता-जयनगर होली स्पेशल
03187 कोलकाता-जयनगर होली स्पेशल 07.03.2025 (01 ट्रिप) को 23:55 बजे कोलकाता से रवाना होकर अगले दिन 13:50 बजे जयनगर पहुंचेगी और 03188 जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल 08.03.2025 (01 ट्रिप) को जयनगर से 15:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 05:15 बजे कोलकाता पहुंचेगी। ये ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी। इन ट्रेनों में साधारण द्वितीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी सीटिंग (बैठने की व्यवस्था), एसी-चेयर कार, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध होंगी।
हावड़ा-खातिपुरा होली स्पेशल
03007 हावड़ा-खातिपुरा होली स्पेशल 09.03.2025 और 16.03.2025 (2 ट्रिप) को हावड़ा से 18:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी तथा 03008 खातीपुरा-हावड़ा होली स्पेशल 11.03.2025 और 18.03.2025 (2 ट्रिप) को 05:30 बजे खातीपुरा से रवाना होगी और अगले दिन 15:15 बजे हावड़ा पहुँचेंगी। ये ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, गोविंदपुरी, इटावा, फतेहाबाद, शमशाबाद टाउन, आगरा कैंट जंक्शन, भरतपुर, बांदीकुई जंक्शन और दौसा स्टेशनों पर रुकेगी। इन ट्रेनों में साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।