झारखंड की आवाज

फुटबॉल खिलाड़ी से शिक्षा मंत्री तक का सफर Ramdas के मित्र ने बताया कितना संघर्ष भरा जीवन रहा... -

फुटबॉल खिलाड़ी से शिक्षा मंत्री तक का सफर Ramdas के मित्र ने बताया कितना संघर्ष भरा जीवन रहा…

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जमशेदपुर राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन कल दिल्ली के अपोलो अस्पताल मे हो गया, शिक्षा मंत्री का निधन राज्य के लिए एक बड़ी छती मानी जा रही है, वंही उनके टेल्को के घोड़ाबांधा आवास पर सुबह से ही लोगों का आना जाना शुरू हो गया है, मंत्री राम दास सोरेन पत्नी, तीन बेटा और एक बेटी को छोड़ कर चले गए है, स्वर्गीय रामदास सोरेन का जन्म 1 जनवरी 1961 को हुआ था, उनकी मौत 15 अगस्त 2025 को हुआ।

वंही पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा, उनके साथ खेले पढ़ेने वाले व्यक्ति ने साफ कहा कि झारखण्ड को बड़ी छती हुई है, इन लोगों का साफ कहना है कि फूट बॉल खिलाडी से एक राजनीती तक का सफर उन्होंने तय किया, साथ ही राज्य के निर्माण एवं विकास मे अपनी अहम भूमिका निभाई, इन लोगों का कहना है कि राजनीती की शुरुआत उन्होंने ज़ब की तब इनके इसी आवास से झारखण्ड अलग राज्य के लिए आंदोलन को रूप रेखा तय की जाती थी, इतना ही नहीं स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन, निर्मल महतो सभी झारखण्ड के बड़े नेता इनके आवास पर जुटा करते थे, उसके बाद आगे आंदोलन की रूप रेखा तय की जाती थी, पूर्व विधायक ने कहा कि पहके गुरु ज़ी उसके बाद रामदास सोरेन का जाना झारखण्ड के लिए बड़ी छती है।

अंतिम दर्शन यात्रा रूट चार्ट

1 बजे पार्थिव शरीर पहुंचेगा घाटशिला, 3 बजे घोड़ाबांधा आवास

Leave a Reply