झारखंड की आवाज

राशन कार्डधारी अब खुद से इस ऐप के माध्यम से करें केवाईसी -

राशन कार्डधारी अब खुद से इस ऐप के माध्यम से करें केवाईसी

देवघर प्रखंड सभागार में रविवार को उपायुक्त देवघर विशाल सागर के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक के द्वारा देवघर नगर निगम एवं देवघर ग्रामीण के सभी पीडीएस डीलरों के साथ एक आवश्यक बैठक रविवार को बुलाया गया ।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिसमें सभी डीलरों को मेरा ई केवाईसी ऐप डाउनलोड कराया गया। साथ ही यह बताया गया कि आपको दो महीने पूर्व एक फॉर्मेट दिया गया था, जिसमें बचे हुए राशन लाभुकों का डोर टू डोर सत्यापन करना था उसमें जिनकी मृत्यु हो गई है, उनके घर वाले से सिग्नेचर लेना था, जिनकी शादी हो गई है उनके घर वाले से सिग्नेचर कराना था तथा जो बाहर रहते हैं यहां आने की संभावना नहीं है उनके घर वाले से सिग्नेचर करना था। तत्पश्चात प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में डीलर के सिग्नेचर के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का सिग्नेचर होना था। उसके बाद उसे जिला के आपूर्ति विभाग के पोर्टल पर अपलोड करना है। दो दिनों के अंदर सभी पीडीएस डीलर को इसे जमा करने को कहा गया। बताते चलें कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक ने देवघर जिले के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के साथ एक आवश्यक बैठक कर विभाग द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उन्होंने बताया कि ई केवाईसी लगभग 78% पूर्ण कर लिया गया है 22% जो लोग बचे हुए हैं शीघ्रता शीघ्र उसे पूरा करने का निर्देश सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया। सरकार द्वारा कुछ ऐसे राशन कार्ड धारी को सत्यापित करने के लिए सभी पीडीएस डीलरों को दिया गया है, जिनका राशन कार्ड में नाम दो जगह है या प्रदेश में रहते हैं या दूसरे प्रदेश का नाम यहां चढ़ा हुआ है, कुछ लोगों का नाम दो-तीन बार चढ़ा हुआ है ,कुछ लोगों का उम्र 18 से नीचे है और सिंगल कार्ड धारी हैं ,कुछ लोगों की उम्र 100 वर्ष से ऊपर है ।इन लोगों का सत्यापन डोर टू डोर डीलरों के माध्यम से कराने का निर्देश दिया गया तथा प्रपत्र भी उपलब्ध कराया गया ।

30 अप्रैल 2025 तक 100 प्रतिशत लाभुकों का ई केवाईसी करना सुनिश्चित करें

30 अप्रैल 2025 तक 100 प्रतिशत लाभुकों का ई केवाईसी करना सुनिश्चित करने का सख्त निदेशक सभी पीडीएस डीलरों को दिया गया । 30 तारीख तक अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करते हुए यह लोगों को बताना है कि अगर आपका यह केवाईसी नहीं होगा तो हर हाल में राशन कार्ड से आपका नाम विलोपित हो जाएगा। इसलिए अभी भी समय है 30 तारीख तक ई केवाईसी करवा ले। मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ग्रामीण शशांक शेखर एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नगर निगम आशीष रंजन, साजन पांडे, सुनील कुमार ,चंद्र किशोर भोक्ता, बलराम शर्मा ,सुधीर दास ,गुलटन मेहरा के अतिरिक्त सैकड़ो डीलर शहरी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment