झारखंड की आवाज

झारखंड में बवाल, बिहार में एएसआई की मौत, बंगाल में इंटरनेट बंद , यूपी में चली गोली -

झारखंड में बवाल, बिहार में एएसआई की मौत, बंगाल में इंटरनेट बंद , यूपी में चली गोली

देशभर में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। वही इस बार की होली में जमकर हुड़दंग भी देखने को मिल रहा है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जमीन से लेकर सोशल मीडिया पर हुड़दंगियों का कब्जा जमा हुआ है। देश के विभिन्न राज्यों में हिंसक झड़प देखने को मिली जिसमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिंसक झटक देखने को मिला वही बिहार में भी एक एएसआई की मौत हो गई । पश्चिम बंगाल में शराब पीने को लेकर बवाल हुआ और वीरभूम जिले में इंटरनेट सेवा को बंद करना पड़ा। वही झारखंड में भी मस्जिद गली में होली जुलूस निकाले जाने को लेकर विवाद हुआ जिसमें 6 से 7 दुकानें जला दी गई। साथ ही पंजाब के लुधियाना में होली और जुमे पर 2 पक्ष भिड़े एक-दूसरे पर पथराव किया, वाहनों में तोड़ फोड़ हुई मस्जिद के शीशे भी टूटे।

महाराष्ट्र में भी हिंसक झड़प स्थिति नियंत्रण में

महाराष्ट्र बुलढाणा पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे अनुसार “खामगांव तालुका के आवर गांव में डीजे बजाने को लेकर दो गुटों में स्थिति काफी तनावपूर्ण बन गई थी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और क्यूआरटी को भी बुलाया गया। और इस मामले में 22 लोगों को हिरासत में लिया है और 36 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने लोगों से अपील है कि वे शांति बनाए रखें।

बिहार में एएसआई पर रड़ से वार मौके पर हुई मौत

बिहार के मुंगेर में ASI की हत्या रॉड से सिर पर वार कर दिया गया वही नीचे गिरे तो 20 फीट तक घसीटा, डॉक्टर बोले- खोपड़ी की हड्‌डी टूट चुकी थी । मुंगेर में ASI की हत्या के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, फायरिंग में पैर में लगी गोली। चार पुलिसकर्मी घायलहोलिका दहन पर हुए विवाद को लेकर हिंसक झड़प पटना में 2 पक्षों के बीच पथराव, पुलिस टीम पर हमला सरपंच बोले- फायरिंग भी हुई है।

झारखंड के गिरिडीह में होली पर दो पक्षों के बीच पथराव

गिरिडीह जिला के घोड़थम्भा में मस्जिद गली में होली की जुलूस निकालने को लेकर विवाद हुआ जिसमें हिन्दू एवं मुस्लिम दोनों ही समुदायों के दुकानों और गाड़ियों में आग लगाई गई जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए स्थिति सामान्य है।

पंजाब के लुधियाना में वाहन में तोड़फोड़

पंजाब के लुधियाना में होली और जुमे पर 2 पक्ष भिड़े एक-दूसरे पर पथराव किया, वाहनों में तोड़फोड़ हुई मस्जिद के शीशे भी टूटे। होली पर लगाए नाके पर कार ने पुलिसकर्मियों को कुचला चंडीगढ़ में कॉन्स्टेबल-होमगार्ड समेत 3 की मौत कंटीले तारों में जाकर फंसे शव।

शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव लाठीचार्ज

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिंसक झड़प हुई युवकों ने पत्थर फेंके तो पुलिस ने दौड़ाकर खदेड़ा उन्नाव में भी बवाल, 3 पुलिसवाले घायल ।

पश्चिम बंगाल के वीरभूम में विवाद इंटरनेट सेवा बंद

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में होली के दिन दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। शराब पीने को लेकर शुरू हुआ विवाद पथराव में बदल गया, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया। वीरभूम पुलिस ने अब तक 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।

गले मिलने से किया मना तो चला दी गोली

मुरादाबाद जिला के कटघर थाना क्षेत्र में वीर शाह हजारी में होली खेलकर घर आए अक्षय गुप्ता पुत्र पंकज गुप्ता को मुहल्ले के चार युवकों ने घर से बुलाया । इस बीच मुहल्ले का भाजपा के बूथ अध्यक्ष अभिषेक नामक व्यक्ति तमंचे से तड़ातड़ फायरिंग करते हुए आया था और अक्षय जो घर के बाहर खड़े थे उसकी जांघ में गोली मारी गई। बताया जाता है कि संजय कुमार आर्य पुत्र राम गोपाल आर्य से होली मिलने आया था।

संजय ने गले मिलने से मना कर दिया था। इसी बात पर बीजेपी बूथ अध्यक्ष अभिषेक घर गया और तमंचा लेकर फायर करता हुआ आया जिससे अक्षय भी घायल हुआ और भी 3 चार को तमंचे से मारा जिससे कई का सिर भी फूटा है। बीजेपी नेता का यह वीडियो तेजी वायरल भी हो रहा है।

रामपुर में जनसेवा केंद्र संचालक को पीटा

रामपुर में शराब पीने को लेकर विवाद हुआ जिसमें रामपुर नगर के जन सेवा केंद्र चलाने वाले पिंटू जायसवाल और कुछ अन्य लोगों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ। जिसको लेकर पिंटू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

महिला ने 8 बाइक वाले को बुलाकर पिटवाया युवक अस्पताल में भर्ती

दूसरी घटना भदोही जिले में घटी जहां चाकू से वार किया गया भदोही जिला के सिधवन गांव में बच्चों के बीच अबीर-गुलाल लगाने को लेकर झगड़ा हुआ। इस दौरान अनिल सरोज नामक व्यक्ति को चाकू मारा गया जिससे अनिल सरोज को गंभीर चोट लगी। उन्हें भदोही के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। अन्य दो लोग भी घायल हुए हैं बताया जाता है कि एक महिला ने अपने मायके से 8 मोटरसाइकिल पर सवार रिश्तेदारों को बुलाया था।

गाड़ी स्पीड चलाने को लेकर विवाद

गंधौना धनापुर गांव में शाम 4 बजे तीसरी घटना हुई। शराब पीने को लेकर मुस्तकीम, नसीम, तस्लीम, वसीम और राजन गौतम, ढक्कल, रंजीत, संदीप के बीच मारपीट हुई। समीम और राजन घायल हुए।चौथी घटना थाना क्षेत्र के कदमतर रनापुर गांव में पटेल बस्ती का है जहां अनुसूचित जाति बस्ती का एक युवक तेज गाड़ी लेकर जा रहा था, पटेल बस्ती की युवकों ने धीरे चलने की बात कही जिसके बाद कहा सुनी हो गई और धीरे धीरे विवाद बढ़ा और हो गई जमकर मारपीट।

उन्नाव में एक युवक और एक बुजुर्ग की मौत

उन्नाव के अजगैन के छेड़ा गांव दो गुटों मे नशेबाजी में विवाद शुरू हुआ और धीरे-धीरे ये विवाद बढ़कर ईंट पथराव पर पहुंच गया। और इतना भयानक रूप ले लिया कि रास्ते से निकल रहे धीरेन्द्र नाम के युवक के सिर में ईंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मगर, इन हुड़दंगियों का आतंक यहीं नहीं रुका बेखौफ हुड़दंग करते रहे हैं और पुलिस को भी अपना निशाना बना लिया। पुलिस ने जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो उनपर पथराव कर दिया। पत्थर लगने से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। उनपर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी ।

रायबरेली में रंग लगाने के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ।

अगली घटना उत्तर प्रदेश के रायबरेली की है जहां होली में खूनी संघर्ष में देखने को मिला इस घटना में पांच घायल हो गए, जबकि तीन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। रंग लगाने के दौरान बैड टच खूनी संघर्ष का कारण बना।

वाराणसी में चली गोली एक युवक की मौत

वही वाराणसी से भी में भी होली में गोली चलने की घटना घटित हुई है जिसमें दिलजीत उर्फ रंगोली को उसके घर के पास ही अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां दिलजीत की इलाज के दौरान मौत हो गई।

दबंगों ने बिजनौर में युवती को जबरन रंग लगाया गया विरोध करने पर पीटा

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दबंगों की दबंगई देखने को मिली है। एक दबंग ने घर में घुसकर एक युवकी को जबरन रंग लगाया। जब युवती के भाई ने दबंगों को रोकने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट कर दी सबसे बड़ी बात यह है कि युवती के भाई को पुलिस के सामने ही पीटा गया ।

बिजनौर के थाना शेरकोट के ग्राम हरेवली का मामला है। पीड़ित युवती ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव के ही 4 लोगों पर आरोप लगाया है।

Leave a Comment