झारखंड की आवाज

Tejpratap Yadav को पार्टी से निकाले जाने पर बोली रोहिणी आचार्य -

Tejpratap Yadav को पार्टी से निकाले जाने पर बोली रोहिणी आचार्य

पटना तेजप्रताप यादव को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पार्टी से 6 साल के लिए बाहर निकाल दिया है साथ ही उन्होंने लिखा कि पार्टी और परिवार के अनुरूप आचरण नहीं है। इसलिए पार्टी और परिवार से तेजप्रताप यादव का कोई नाता नहीं रहा । इस पर लालू प्रसाद यादव की बेटी Rohini Acharya ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए पिता (लालू प्रसाद यादव) का साथ देते हुए लिखी

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जो परिवेश , परंपरा , परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं , उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं , जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व् परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती – धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं ..

हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं , परिवार हमारा मंदिर व् गौरव और पापा के अथक प्रयासों – संघर्षों से खड़ी की गयी पार्टी व् सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा .. इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं ..

Leave a Comment