देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर देश के कोने कोने से श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचते हैं और बाबा पर जलाभिषेक करते हैं।

साथ ही विशाल शिव बारात में भी श्रद्धालु भाग लेते हैं। पहले शिव बारात का आयोजन होता था लेकिन शिव रात्रि महोत्सव समिति शिव बारात का आयोजन करती थी पहली बार झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग ने शिव बारात निकालने की जिम्मेदारी उठाई है जिसको लेकर प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारी में जुटी है ।
इस बार के शिव बारात में क्या होगा खास
शिव बारात में देवी देवताओं के साथ राक्षस, भूत, पिशाच, सभी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहते हैं। इस साल की बारात में मुख्य आकर्षण का केंद्र विशालकाय हाफिया हॉफ नामक ड्रैकुला रहने वाला है।
एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों के होंगे दर्शन
शिव बारात की झांकी में सभी 12 ज्योतिर्लिंगों का भी दर्शन होंगे । साथ ही सामाजिक तौर पर लोगों के बीच जागरूकता के उद्देश्य से एक झांकी निकाली जाएगी कि किस प्रकार से आज के समय में हम सभी मोबाइल के कंट्रोल में आ गए हैं। घर में पांच सदस्य बैठते हैं तो आपस में बात ना करके सभी अलग अलग मोबाइल में लगे रहते हैं इससे आपसी रिश्तों में भी दूरियां होने लगी हैं। अधिक समय तक मोबाइल देखना किसी के लिए कितना खतरनाक हो सकता है, इस थीम पर भी एक झांकी शिव बारात में शामिल होने वाला है।
कैसा होगा रूट लाईन
शिव बारात देवघर के के के एन स्टेडियम से निकलेगी और फवारा चौक से होते हुए राम जानकी मंदिर होते हुए बाजला चौक जाएगी वहां बजरंगी चौक होते हुए राय कंपनी मोड़ ( कर्पूरी ठाकुर चौक) से सीधे टॉवर चौक वहां से सीधे आजाद चौक बड़ा बाजार भैरो बाजार वहां से दाहिने एस बी राय रोड अवंतिका गली कन्या पाठशाला से फिर फवारा चौक जाएगी वहां से विद्यापति चौक, दोमासी , नर्सिंग सिनेमा हॉल होते हुए शिक्षा सभा चौक जाएगी वहां से बाएं चांदनी चौक और फिर बाबा मंदिर तक जाएगी।
करीब 6 से 7 किलोमीटर तक का यह शिव बारात निकलेगा। जिसको लेकर अतिरिक्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी।
शिव बारात को लेकर देवघर सज धज कर हुआ तैयार
महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से पर्यटन विभाग द्वारा निकाली जाने वाली भव्य शिवबारात की तैयारी अपने अंतिम चरण में हैं। ऐसे में सम्पूर्ण मेला क्षेत्र व देवघर शहर में रंग-बिरंगे स्पाईरल लाईट से सुसज्जित विद्युत पोल की सुंदरता परस्पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। सिर्फ इतना हीं नहीं इसकी सुन्दरता रात्रि के समय देखने से ऐसा लगता है मानो किसी समारोह या उत्सव में पहुँचे हो।

इसके अलावा बाबा मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों के अलावा सम्पूर्ण शिवबारात रुटलाइन और देवघर शहर के अन्य जगहों पर इन लाईटों को जगमगाते हुए आसानी से देखा जा सकता हे। जिला प्रशासन द्वारा महाशिवरात्रि और शिवबारात के अवसर पर इन लाईटों को लगाने का मुख्य उद्देश्य यहाँ आए श्रद्धालुओं को सुखद अनुभूति प्रदान करना हैं, ताकि यहाँ के साज-सज्जा और सुन्दरता उनके मानस पटल में अविस्मरणीय रूप से लम्बे समय तक अंकित रह सकें। महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को शाम 6 बजे बाबा भोलेनाथ की बरात केके स्टेडियम से निकलेगी ।