झारखंड की आवाज

देवघर सावन मेला को लेकर रूट लाइन निर्धारित देखिए कौन सी गाड़ी किधर से जाएगी -

देवघर सावन मेला को लेकर रूट लाइन निर्धारित देखिए कौन सी गाड़ी किधर से जाएगी

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर राजकीय श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुंग की अध्यक्षता में बस, ट्रक, टोटो एवं टेंपू एसोसिएशन के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला 11 जुलाई, 2025 से प्रारम्भ होने जा रहा है। ऐसे में श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर देवघर शहरी क्षेत्र में विधि एवं यातायात व्यवस्था को नियंत्रित रखने एवं अत्यधिक भीड़-भाड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था के सरलीकरण तथा अन्य आवश्यक बिंदुओं पर विधि-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था संबधी पदाधिकारियों, बस, ट्रक, ऑटो, टोटो ऑनर्स एसोसिएशन के साथ विचार विमर्श कर देवघर शहरी क्षेत्र एवं आस-पास में प्रभावी यातायात व्यवस्थाओं, वाहनों के परिचालन, ठहराव स्थल के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने यातायात व्यवस्था और वाहनों के आवागमन को लेकर विभिन्न एसोसिएशन के सुझावों से अवगत हुए और संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

साथ ही बैठक के दौरान मेला को लेकर देवघर शहरी क्षेत्र एवं आस-पास में प्रभावी यातायात व्यवस्थाओं, वाहनों के परिचालन, ठहराव स्थल के संबंध में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया, ताकि बाबा नगरी आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।

श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर बनाया गया है नो-इन्ट्री जोन

आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सावन के महीने में देवघर शहर में जाम की स्थिति ना बने। इसके लिए भारी वाहनों के आगमन को लेकर देवघर जिला प्रशासन ने यातायात प्लान तैयार कर लिया है। भारी वाहनों का रूट निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही दूसरे जिले से आने वाले श्रद्धांलु की गाड़ियों के लिए तय रूट लाइन बनाये गए है, ताकि वाहनों के आवागमन में ट्रैफिक जाम की समस्या न हो।इस दौरान उपरोक्त के अलावा नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी, सभी थानों के थाना प्रभारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, डिएमएफटी की टीम एवं संबंधित अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व बस, ट्रक, ऑटो, टोटो एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment