
साहेबगंज हूल दिवस कार्यक्रम के दौरान भोगनाडीह मैदान जंग का अखाडा बन गया। पुलिस को पार्क का गेट खोलवाने के लिए बल का इस्तेमाल करना पड़ा। ग्रामीण पार्क के गेट मे ताला जड़ दिया था जिसे पुलिस द्वारा खोलने की कोशिश की गई तो ग्रामीण विरोध के रूप मे पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने लगा। भीड़ को बेकाबू देख पुलिस पहले लाठी चार्ज की उसके बाद एक के बाद एक कई आंसू गैस के गोले देगे। जिसके बाद भीड़ तीतर बितर हुई और पुलिस पार्क के गेट खोल पाई. इस दरमियान चारो ओर भगदड़ मच गई। इस घटना मे ग्रामीण के साथ साथ कुछ पुलिस वाले घायल हुए जिसमे बारहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल घायल हो गए उनके चेहरे पर चोट आई। इस घटना को लेकर उपयुक्त हेमंत सती ने कहा की सार्वजनिक कार्यक्रम को कुछ लोगो द्वारा व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए कार्यक्रम को बाधित करने का प्रयास किया गया।
जिसे हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा कुछ आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े. लेकिन अब सब सामान्य हैं। वही भाजपा के वरिष्ठ नेत्री सीता सोरेन ने इस घटना की निंदा की। सीता सोरेन सिदो कान्हो की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने आई थी। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहीं की आखिर शहीद के वंशजो को कार्यक्रम करने से क्यूँ रोका गया. और फिर बल का प्रयोग बहुत ही शर्मनाक हैं।