
झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित संत माइकल एंग्लो विद्यालय में डॉ. जे.सी.राज की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में हाल ही में एक स्कूल बस से हुई दुर्घटना पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी स्कूलों के लिए परिवहन प्रणाली के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
स्कूल बसों के लिए सख्त नियम
एसोसिएशन ने स्पष्ट किया है कि स्कूल बसों का फिटनेस प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा, साथ ही ड्राइवरों का चयन करते समय यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे अनुभवी हों और शराब का सेवन न करते हों। इन सभी बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
दुर्घटना में मृतक परिवार के प्रति संवेदना
एसोसिएशन ने मृतक परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है और उनके साथ एक शोक सभा आयोजित की।साथ ही यह निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन मृतक परिवार के साथ हर संभव सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
श्रावणी मेला में शिविर की व्यवस्था
एसोसिएशन ने यह भी निर्णय लिया है कि इस वर्ष भी श्रावणी मेला में पिछले वर्ष की तरह तिवारी चौक पर शिविर लगाया जाएगा, जहां श्रद्धालुओं के बीच शरबत, जूस फल और मिनरल वाटर का वितरण किया जाएगा। मौके पर डॉ. जे.सी.राज, पवन कुमार आर्या, डॉ. राजकुमार दुबे, सौरभ कुमार, कुमार कौशिक, राजीव कुमार ओझा सहित कई अन्य उपस्थित थे।