झारखंड की आवाज

एसडीओ कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर दस हजार घुस लेते गिरफ्तार -

एसडीओ कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर दस हजार घुस लेते गिरफ्तार

हजारीबाग भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग आवेदक अनिल कुमार उम्र-29 वर्ष, पिता स्व० हेमराज महतो, ग्राम – ईचाक, नावाटांड, पो०-शिला, थाना-सिमरिया, जिला-चतरा के द्वारा इस आशय का आवेदन दिया गया था कि, “इनके द्वारा सिमरिया थाना अंतर्गत थाना नं0-211, खाता सं0-22 प्लौट सं0- 1166 रकवा 88 डिसमिल मधे रकवा 31.5 डिसमिल जमीन का मापी को लेकर अपील भूमि सुधार उप समाहर्ता, सिमरिया के न्यायालय में किया गया है ।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिसका वाद सं0-21/23-24 है। इनके वाद में दोनो पक्षों ब्यान दर्ज हो चुका है। माननीय भूमि सुधार उप समाहर्ता का निर्णय आना बाकी है। अपने वाद से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिये जब आवेदक, भूमि सुधार उप-समाहर्ता, सिमरिया के स्टेनो आफताब से मिले तो उनके द्वारा बोला गया कि आपके पक्ष में निर्णय लिखवा देंगे लेकिन उसके लिये आपको 60,000/- देना होगा।” ये घूस देना नहीं चाहते थे, इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, भ्र०नि० ब्यूरो, हजारीबाग के पदनाम से आवेदन दिया गया था। उक्त आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया तथा सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा आवेदक से अग्रम राशि 10,000 /- रूपया रिश्वत माँगे जाने की बात सत्य पाया गया है। परिवादी के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र0नि0 ब्यूरो, हजारीबाग थाना कांड सं0-03/2025, दिनांक-03. 03. 2025 पंजीकृत किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं दो सरकारी गवाहों के उपस्थिति में भ्र0नि0 ब्यूरो, हजारीबाग की गठित ट्रैप टीम के द्वारा आज 04.03.2025 को प्राथमिकी अभियुक्त आफताब अंसारी, उम्र-32 वर्ष, पिता-समसुद्दीन मियाँ, ग्राम–पुंडरा, थान+पो0–सिमरिया, जिला-चतरा, सम्प्रति कम्प्यूटर ऑपरेटर (गोपनीय) अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यालय, सिमरिया, जिला-चतरा को वादी से 10,000 /- रूपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment