झारखंड की आवाज

Deoghar Shiv Barat। शिवबारात को लेकर पर्यटन विभाग के सचिव ने की बैठक -

Deoghar Shiv Barat। शिवबारात को लेकर पर्यटन विभाग के सचिव ने की बैठक

देवघर में इस बार शिवबारात को झारखंड सरकार के पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के द्वारा किया जा रहा है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बारात के आयोजन को लेकर विभाग के सचिव मनोज कुमार की अध्यक्षता में शिवबारात के सफल संचालन को लेकर बैठक का आयोजन देवघर परिसदन के सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली शिवबारात की तैयारियों एवं चल रहे विभिन्न कार्यों से अवगत कराया।इसके अलावा बैठक के दौरान पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार ने शिवबारात के दौरान विधि व्यवस्था व आपसी समन्वय के साथ कार्यों के निष्पादन को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया, ताकि शिवबारात का आयोजन भव्य तरिके से किया जा सके। साथ ही “शिव बारात की झाँकी को लेकर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों के अलावा शिवबारात को लेकर विद्युत आपूर्ति व विद्युत प्रमंडल को बिजली के तार, सड़क किनारे विद्युत पोल और विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

साथ ही नगर निगम व आरसीडी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिवबारात रुटलाइन में साफ-सफाई, नालों और सड़क किनारे गड्डे के अलावा सड़को की मरम्मती को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने शिवबारात के व्यापक प्रचार प्रसार को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर रवि कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, गोपनीय पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति, आरसीडी, सहायक नगर आयुक्त, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment