झारखंड की आवाज

लव ट्राइंगल मामले में चौंकाने वाला खुलासा, कथित पत्नी और साथी गिरफ्तार -

लव ट्राइंगल मामले में चौंकाने वाला खुलासा, कथित पत्नी और साथी गिरफ्तार

देवघर शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में लव ट्राइंगल मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। चाकूबाजी में जख्मी हुए युवक के मामले में नगर थाने की पुलिस ने पूजा कुमारी और कुंदन दास (झागराही, तालझारी, दुमका) को गिरफ्तार किया है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पूजा कुमारी वही है, जो जख्मी सूरज दास की पत्नी होने का दावा कर रही थी। लेकिन जैसे मामले में सूरज के माता-पिता की इंट्री हुई तो पूरी कहानी ही बदल गई। तालझारी थाना क्षेत्र के धनपतडीह गांव निवासी सूरज के पिता मनोज दास ने बताया कि उनके बेटे को अपना पति बताने वाली महिला असल में उसकी पत्नी नहीं है। सूरज शादीशुदा व बाल-बच्चेदार है और उसकी पत्नी गांव में है। जख्मी युवक के पिता के इस खुलासे के बाद यह सवाल बन गया है कि आखिर सूरज को अपना पति बताने वाली महिला कौन है। मनोज दास के मुताबिक, सूरज की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला को तो वे लोग जानते भी नहीं है। उनका कहना है कि चाकूबाजी में सूरज की कथित पत्नी की भी भूमिका है। उसने फोन कर धमकी दी थी कि बेटे को बर्बाद कर देंगे। इस खुलासे के बाद पुलिस जख्मी युवक की कथित पत्नी पूजा और साथी कुंदन को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पूरे मामले में संदिग्ध कुंदन का दावा है कि पूजा उसकी पत्नी है। यानी एक महिला दो-दो पति। मामले में जख्मी सूरज की मां गोपनी देवी ने पूजा और कुंदन के खिलाफ देवघर नगर थाना में मामला दर्ज कराया है।

Leave a Comment