देवघर जिले के लिए गर्व का क्षण है, जब देवघर निवासी शुभम अग्रवाल ने प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।

उन्होंने कैट परीक्षा में 99.92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यह गौरव हासिल किया है। शुभम अग्रवाल देवघर के संत फ्रांसिस स्कूल, जसीडीह के छात्र रहे हैं। वर्ष 2016 में शुभम ने मैट्रिक की परीक्षा में 96.2% अंक प्राप्त किए और वर्ष 2018 में रेड रोज स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा में 92.2% अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए । वही इसके बाद उन्होंने रांची स्थित बीआईटी मेसरा से वर्ष 2023 में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की।
बहन इंजीनियरिंग कर चुकी है माता गृहणी और पिता व्यवसाई हैं
शुभम के पिता गोविन्द कुमार अग्रवाल एक व्यवसाई हैं और माता सुनीता देवी एक गृहिणी हैं। शुभम की बड़ी बहन भी मेधावी रही हैं, जो आई आईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग कर चुकी हैं। शुभम के चयन की खबर से न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि आसपास के लोगों में हर्ष का माहौल है। शुभम की सफलता उन छात्रों के लिए प्रेरणा है जो छोटे शहरों से बड़े सपने देखते हैं और कठिन परिश्रम से उन्हें साकार करते हैं।