
देवघर उत्तर प्रदेश के इटावा की घटना आप सबने देखा सुना ही होगा कथावाचक के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया और वीडियो वायरल होने के बाद जिस प्रकार से देश भर में बवाल मचा वो किसी से छुपा नहीं है। सभ्य समाज के लोगों ने घटना की कड़ी निंदा की लेकिन इस प्रकार की घटना की निंदा होने के बाद भी इस प्रकार की घटना में कमी नहीं हो रही है। वापस कही ना कही फिर से समाज को शर्मसार करने की घटना को अंजाम दिया जाता है। पहले मध्यप्रदेश में फिर उत्तर प्रदेश में अब ताजा मामला झारखंड के देवघर से सामने आई है। एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जिसमें साफ तौर पर दिखाई पड़ रहा है एक बुजुर्ग हाथ जोड़ कर माफी मांगते दिखाई पड़ रहे हैं वहीं दूसरी और भगवा गमछा पहने टीका लगाए एक व्यक्ति उस बुजुर्ग को गाली देते पिटाई करते दिखाई पड़ रहे हैं।
वीडियो Bkd News Jharkhand के फेसबुक पेज पर देख सकते हैं।
वीडियो देवघर के मुख्य सड़क के किनारे पिटाई का है जहां से भीड़ भाड़ और गाड़ियों का आवागमन साफ तौर पर दिखाई पड़ रहा है लेकिन पिटाई करने वाले को किसी की कोई परवाह नहीं है बेहिचक गाली गलौज करते हुए पिटाई कर रहे हैं। शुक्रवार को पीड़ित की पत्नी ने देवघर पुलिस अधीक्षक को एक लिखित आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की जाए। आवेदन में मारपीट के साथ साथ ये भी कहा गया है गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब पीड़ित ने पानी मांगा तो पेशाब दिया और बोला कि ब्राह्मण का पेशाब पीने से तुम्हारा शरीर शुद्ध हो जाएगा।