झारखंड की आवाज

जेएमएम में घर वापसी को लेकर सीता सोरेन ने दिया बयान कहा...... -

जेएमएम में घर वापसी को लेकर सीता सोरेन ने दिया बयान कहा……

दुमका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी भाजपा नेत्री व जामा के पूर्व विधायक सीता सोरेन ने झामुमो में वापसी को पूरी तरह ख़ारिज कर दिया है कहा भाजपा मे उन्हें मान सम्मान दिया है उसे छोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सीता सोरेन ने कहा कि घर वापसी होने की खबर सोशल मीडिया से मिली। साथ ही उन्हें झामुमो कार्यकर्त्ताओ का बधाई संदेश आना शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि वे पूरे मामले को समझने की कोशिश की जिसके कारण वायरल हो रहे घर वापसी के अटकलों पर प्रतिक्रिया नहीं दी।

पांच साल पार्टी की मजबूती के लिए करेंगे काम

उन्होंने भाजपा में रह कर पांच साल के अंदर पार्टी के संघठन को मज़बूत धार देकर सशक्त बनाने की बात कही भाजपा नेत्री सीता सोरेन ने झामुमो मे घर वापसी को पूरी तरह से विराम लगा दिया है। दुमका सर्किट हॉउस मे कार्यकर्त्ता से मिलने पहुंची सीता सोरेन मीडिया से बातचीत के दौरान घर वापसी से इंकार किया ।उन्होंने कहा कि भाजपा में उन्हें सम्मान मिला है । खुद पीएम मोदी ने खास रूप से सम्मान दिया है। ऐसे भाजपा को छोड़ नहीं सकती है। अब भाजपा ही उनकी पार्टी है और यही वे अपनी राजनीतिक जीवन का सफर तय करेंगी। उन्होंने घर वापसी की अफवाह पर विराम लगाते हुये कहा कि आखिर यह अफवाह कैसे उडी यह नहीं जानती । यह अलग बात है कि दुमका मे 2 फरबरी को झामुमो का 46 वां स्थापना दिवस था ।

जेएमएम के स्थापना दिवस के बाद लौटी दुमका

उसके एक दिन पूर्व रांची से दुमका पहुंची हुई थी. इससे लोगों ने अटकलें लगाई कि सीता सोरेन झामुमो के स्थापना दिवस पर सदस्यता ग्रहण कर घर वापसी कर सकती हूँ । जबकि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. सीता ने कहा कि 29 फरवरी को कुम्भ मेला जाने का था । लेकिन कुम्भ मे घटना हो जाने के बाद सभी भीआईपी प्रोटोकॉल समाप्त हो गया । इसलिए रांची से बेटियों के साथ मैं दुमका आ गई । इसे आप संजोग मानिये या फिर कुछ और चुंकि उसके दूसरे दिन झामुमो का स्थापना दिवस था ।

पिता माता का आशीर्वाद हमेशा मिलता है मिलता रहेगा

सीता ने कहा कि पिता समान ससुर दिशोंम गुरूजी शिबू सोरेन और माँ समान सास ने आशीर्वाद मिलता रहता है। हालांकि उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी ने सम्मान दिया। दुमका लोक सभा हारने के बाद भी भाजपा ने जामताड़ा विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया । हालांकि उन्हें दुबारा हार का सामना करना पड़ा। इन चुनाव में सीता सोरेन की बेटियों ने अपनी मां के लिए प्रचार प्रसार किया था । सीता ने कहा कि चुनाव आने में देर नहीं लगती। भाजपा की जीत के लिये लोगों का भरोसा जीतने की बात कही।इसके लिये अभी से कार्यकर्ताओ के बीच पहुंच कर काम करेंगी। एक नये सिरे से खुद को भाजपा के लिये मैदान तैयार करुँगी।

घर वापसी की खबर से कार्यकर्ता खुश थे बधाई मिल रही थी

हालांकि उन्होंने कहा कि कार्यकर्त्ता काफ़ी उत्साहित थे कि सीता सोरेन झामुमो मे वापसी कर कार्यकर्ताओ को अपनापन का एहसास बढ़ सकता है । लेकिन मै कहना चाहती हूँ आज भी अपने समर्थको के लिये मेरा प्यार कम नहीं हुआ है। यहाँ बता दे कि सीता सोरेन को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था। कहा जा रहा था कि 02 फरवरी को सीता क़ी घर वापसी हो सकती है. यह संजोग था कि झामुमो अपना 46 वां झारखण्ड दिवस दुमका में मना रहा था. लेकिन इस दिन सीता के घर वापसी नहीं होनें से अब 04 फरवरी को धनबाद मे झामुमो क़ी होनें वाली स्थापना दिवस के दिन घर वापसी को भी अफवाह बताते हुये पूर्ण रूप से विराम लगा दिया है।

Leave a Comment