झारखंड की आवाज

बेटा ने जालसाजी कर बाप को किया बेघर DLSA ने दिया आश्रय - Bkd News Jharkhand -

बेटा ने जालसाजी कर बाप को किया बेघर DLSA ने दिया आश्रय – Bkd News Jharkhand

देवघर शहर के बिलासी मोहल्ला में एक वृद्ध असहाय व्यक्ति को चिन्हित किया गया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उनसे बात करने के बाद पता चला कि उनका नाम राजीव कुमार वर्मा स्थायी निवासी ग्राम-बेलौनी, पोस्ट-कटोरिया, थाना-कटोरिया, जिला-बांका हिहर का रहने वाला है। इनके पुत्र के द्वारा उनकी सारी संपत्ति को जालसाजी कर बिक्री कर दिया और इन्हें असहाय छोड़ दिया । जिस वजह से वृद्ध अवस्था मे जीवन यापन करना मुश्किल हो गया। इसकी जानकारी PLV सेतु सुमन ने DLSA सचिव संदीप निशित बारा को दिया और उनके निर्देश पर उसे DLSA कार्यालय लाया और उनसे वार्तालाप करने के बाद उनके भाई संहिव कुमार वर्मा को भी बुलाया गया। जिसके बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार वृद्ध राजीव कुमार वर्मा को वृद्धा आश्रम चाँदडीह भेज गया।

Leave a Comment