राज्य के कई जिलों के डीसी और रेल अधिकारियों के साथ पुलिस मुख्यालय में बैठक
झारखंड से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा और यातायात में हो रही परेशानियों के मद्देनजर झारखण्ड पुलिस मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में विशेष कर यातायात व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श हुआ है। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न पहलुओं को लेकर चर्चा की गई है।
रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था और तैनाती
अधिकारियों द्वारा व्यापक टिकट जांच की सुविधा, भीड़ प्रबंधन, भीड़भाड़ या भगदड़ जैसी स्थिति को रोकने के लिए रेलवे अधिकारियों और आरपीएफ के पदाधिकारियों के साथ विशेष रूप से चर्चा हुई। बताते चलें कि जीटी रोड से सटने वाले शहरों जैसे पलामू गिरिडीह धनबाद जैसे क्षेत्रों में भी सड़क जाम की स्थिति बन रही है। इन चीजों पर भी पुलिस मुख्यालय का फोकस है ताकि अराजकता का माहौल ना बने।
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में अतिरिक्त आरपीएफ के जवान किया गया तैनात
इस बैठक के दौरान रांची बोकारो, दुमका, पलामू के रेलवे आईजी, रांची, कोल्हान, बोकारो, पलामू, दुमका, हजारीबाग के रेल डीआईजी। रांची, समेत राज्य के विभिन्न जिलों के एसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल हुए ।