झारखंड की आवाज

आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ करने के साथ बच्चों के अनुकूल वातावरण को करे तैयार : उपायुक्त -

आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ करने के साथ बच्चों के अनुकूल वातावरण को करे तैयार : उपायुक्त

देवघर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में डीएमएफटी से संबंधित चल रही कार्यों के अलावा कृषि, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, भूमि संरक्षण विभाग द्वारा तालाब जीर्णाेद्धार और जिला समाज कल्याण के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस दौरान उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए पूर्ण हो चुके कार्यों के अलावा शेष बचे कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया।

50 आंगनबाड़ी केंद्रों को दिया ये सख्त आदेश

इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रीस्कूल किट वितरण में दिए जा रहे सामग्रियों की गुणवत्ता पर रोष प्रकट करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही जिले के चिन्हित 50 आंगनबाड़ी केंद्रों को डिजिटाइजेशन के कार्यों की गुणवत्ता की जाँच करते हुए प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने खनन प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न विभागों द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आधार संरचनाओं को सुदृढ़ करने के उदेश्य से किये जा रहे विभन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए चयनित योजनाओं के कार्य प्रगति को गुणवतापूर्ण तरीके से ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया। साथ ही उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों के साथ चापाकल व जल मीनार के मरम्मती, पेयजलापूर्ति व्यवस्था, डोभा, तालाबों का जीर्णाद्धार आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ पेयजलापूर्ति व पेयजल व्यवस्था एवं जल स्तर को बनाये रखने की दिशा में कार्य करने का निदेश दिया। इसके अलावे उपायुक्त ने मत्स्य, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, भूमि संरक्षण, केबीके सुजानी, आत्मा द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कृषकों को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करने का निदेश दिया। साथ ही उपायुक्त ने विशेष प्रमंडल, जिला परिषद, व एनआरईपी के अधिकारियों को खनिज प्रभावित क्षेत्रों के बेहतरी के लिए किये जा रहे कार्यों का आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। आगे उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत अन्य विकास कार्यों को करने, विभिन्न क्षेत्रों किये जाने वाले कार्यों व अपूर्ण योजनाओं आदि पर चर्चा करते हुए नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर कार्य प्रगति का जायजा लेने, गुणवत्ता का ध्यान रखने एवं ससमय योजनाओं को पूर्ण करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

Leave a Comment